बीवी कीरा पर सिद्धार्थ ने बैठाया पहरा। नन्ही बिटिया को भी सात पर्दों में छिपाया। ना खुद कैमरों के सामने आए ना होने दिए बीवी और बेटी के दीदार। सिद्धार्थ की हरकत देख भड़के फैंस तो अब मिस्टर मल्होत्रा हो रहे हैं ट्रोलिंग के शिकार। दिवाली का त्यौहार आने को है और दिवाली की इस धूम के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा पर तानों के बम बरसाए जा रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा पर बीवी और बेटी पर पहरे लगाने के इल्जाम लग रहे हैं।
कहा जा रहा है कि अपनी फैमिली को लेकर सिद्धार्थ इस हद तक प्रोटेक्टिव हो गए हैं कि उन्होंने बीवी किियारा और नन्ही बेटी को फैंस की नजरों से इस कदर दूर कर दिया है कि किियारा के भी दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। और सिद्धार्थ को मिल रही सोशल मीडिया पर हेट की वजह है यह वीडियो। दरअसल बीते दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और किियारा आडवाणी अपनी बेटी के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जैसे ही सिद्धार्थ और कििया कियारा की गाड़ी एयरपोर्ट पहुंची तो सभी को लगा कि कम से कम फैंस को अपनी फेवरेट जोड़ी सिद्धार्थ और किियारा के दीदार तो हो ही जाएंगे। लेकिन हुआ उम्मीद से उल्टा क्योंकि बेटी की झलक दिखाना तो दूर।
इस बार मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा ने अपनी छोटी सी झलक भी पेप्राजी के कैमरों में कैद नहीं होने दी। जैसे ही गाड़ी के दरवाजे खुले तो बॉडीगार्ड्स ने बड़े-बड़े छाते खोलकर सिद्धार्थ कियारा को पूरी तरह से कवर कर लिया। एक हल्की सी झलक भी फैंस को देखने को नहीं मिली। वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी आने लगे। इस हरकत के लिए फैंस मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा को बुरी तरह से ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा ओ मतलब क्या पाखंड है? पहले तो पेपराजी बुलाते हो और फिर उनके साथ लुकाछुपी खेलते हो। इस बकवास से लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो।
वहीं एक और यूजर ने लिखा मुझे तो बस कार और छाटते की ही झलक मिल सकी। एक और यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए यह भी लिख डाला बच्चा ही हुआ है ना यह दुनिया का आठवां अजूबा हुआ है? बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सिद्धार्थ और किियारा ने खुद को छिपाने के लिए यूं छतरी का सहारा लिया है। दरअसल प्रेगनेंसी का ऐलान करने के कुछ महीने बाद ही किियारा ने खुद को जमाने की निगाहों से छिपा लिया था। वो जब भी क्लीनिक पहुंचती थी तो ऐसी ही बड़ी-बड़ी छत्रियों के पीछे छिपी रहती थी।
किियारा की एक झलक भी कैमरे में कैद करना मुश्किल हो गया था। वहीं जुलाई में बेटी के जन्म के बाद सिद्धार्थ और किियारा ने फैंस और मीडिया से प्राइवेसी की डिमांड की थी। सिटियारा ने पैप्स से बेटी की तस्वीरें ना खींचने की गुजारिश भी की है। बता दें कि कपल ने अभी तक ना तो अपनी नन्ही बिटिया का चेहरा दिखाया है और ना ही उसके नाम का ऐलान किया है।
माना जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी बीवी और 3 महीने की बेटी को लेकर अपने होमटाउन दिल्ली पहुंचे हैं। दरअसल हर बड़ा त्यौहार सिड दिल्ली में अपने परिवार के साथ मनाते हैं और इस साल की दीपावली मल्होत्रा परिवार के लिए बेहद खास होने वाली है। क्योंकि सिडन किियारा की बेटी की यह पहली दिवाली होगी।
