सलमान खान के फैंस बैटल ऑफ गलवान में उनका बिल्कुल नया अवतार देखने जा रहे हैं। इसमें वह आर्मी ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इस मूवी के लिए एक देशभक्ति गाने वाली शूटिंग की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सलमान मिद अगस्त से लगातार बैटल ऑफ कलवान की शूटिंग कर रहे हैं। इसका फर्स्ट शेड्यूल लद्दाख में फिल्माया गया था। मेकर्स ने फिल्म के ज्यादातर एक्शन सीक्वेंसेस वही फिल्माए थे। 10 अक्टूबर से मुंबई में इसका दूसरा शेड्यूल शुरू हो चुका है। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान फिलहाल रॉयल पाम्स गोरेगांव में इसका एक ग्रैंड स्केल गाना शूट कर रहे हैं। ये एक इमोशनल लेकिन रोंगटे खड़े कर देने वाला मिलिट्री एंथम होने वाला है। इस गाने में लीड एक्टर के अलावा 60 अन्य बैकग्राउंड आर्टिस्ट भी होंगे। रिपोर्ट्स है कि मेकर्स कोरियोग्राफर मुदस्सर खान के डायरेक्शन में हफ्ते भर इस गाने की शूटिंग करेंगे। सलमान के करियर में ऐसे 50ों गाने हैं जहां वो सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस कर रहे थे।
मगर इस बार उन्हें डांस करते हुए नहीं दिखाया जाएगा। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने इसे ट्रेडिशनल बॉलीवुड गानों की जगह कहानी बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया है। सोर्स के मुताबिक यह एक जश्नुमा गाना नहीं होगा। यह देशभक्ति मूड वाला गाना है जहां गर्व बलिदान और सैनिकों के दर्द को दर्शाया जाएगा। सलमान और डायरेक्टर शुरुआत से ही इस बात को लेकर क्लियर थे कि ये गाना फिल्म के हिसाब से ऑर्गेनिक लगना चाहिए। बता दें कि बैटल ऑफ गलवान 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है। इसके गाने समीर अंजान ने लिखे हैं। उन्होंने कभी खुशी कभी गम कुछ-कुछ होता है और तेरे नाम जैसे सैकड़ों फिल्मों के गाने लिखे हैं। वहीं हिमेश रेशमिया इस फिल्म में अपना संगीत दे रहे हैं।
खास बात यह है कि सलमान, समीर और हिमेश की तिकड़ी इससे पहले तेरे नाम में भी अपना कमाल दिखा चुकी है। ऐसे में इस फिल्म के गानों को लेकर जनता की उम्मीदें काफी बढ़ गई।
बता दें कि कुछ समय पहले बिग बॉस 19 के एपिसोड में कॉमेडियन रवि गुप्ता आए थे। इस दौरान अरिजीत सिंह का जिक्र आने पर सलमान ने बताया कि अरिजीत बैटल ऑफ गलवान में भी एक गाना गा रहे हैं। अरिजीत को उनके इमोशनल गानों के लिए जाना जाता है। संभव है कि फिल्म का यह देशभक्ति गाना उनकी ही आवाज में हो। बाकी अभी और कुछ कंफर्म नहीं हुआ है।
