77वें जन्मदिन पर हेमा मालिनी के घर में मातम, जश्न के बजाए दुख में डूबी।

77 साल की हुई ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। जन्मदिन की नहीं कोई खुशी। जश्न की बजाय घर में पसरा मातम। सोशल मीडिया पर जाहिर किया दर्द तो बेटी ईशा ने लौटाई मां के होठों की खोई हुई खुशी। 16 अक्टूबर को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वैसे तो हेमा जी को देखकर उनकी सही उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है

लेकिन बता दें कि हेमा मालिनी 77 साल की हो गई हैं। हां वो बात अलग है कि 77वें जन्मदिन की हेमा को कोई खुशी नहीं है क्योंकि 77वां जन्मदिन खुशियां नहीं बल्कि हेमा के लिए गम लेकर आया है। जिसका दर्द हेमा ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया। अपने लेटेस्ट पोस्ट में हेमा ने दिल खोल कर रख दिया है। बता दें कि जहां सभी फैंस हेमा को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, वहीं हेमा इस वक्त अपने करीबी दोस्त और हमदर्द पंकज धीर के निधन के गम में डूबी हैं।

दरअसल 15 अक्टूबर को जाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन कैंसर की बीमारी के चलते हो गया था। महाभारत में कर्ण का किरदार निभाकर हर भारतीय के दिल में खास जगह बनाने वाले पंकज के निधन की खबर ने पूरे देश को दुख में डुबो दिया। बीते दिन हेमा मालिनी अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने श्मशान घाट भी पहुंची। आंखों में आंसू और दिल में गम लिए हेमा पंकज धीर के अंतिम संस्कार में शामिल हुई थी। तो अब अपने जन्मदिन के मौके पर हेमा को पंकज की कमी खूब खल रही है।

पंकज के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर हेमा ने अपना दर्द जाहिर किया है। हेमा ने अपने पोस्ट में लिखा कि कल मैंने एक बहुत ही प्यारे दोस्त को खो दिया और मैं पूरी तरह से टूट गई हूं। महाभारत में पंकज के निभाए कर्ण के किरदार और एक्टिंग की फील्ड में उनके योगदान को भी हेमा जी ने याद किया है। इसके बाद वो आगे अपने करीबी दोस्त को खोने का दर्द जाहिर करते हुए लिखती हैं कि मेरे लिए वह हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे। मैंने जो भी किया उसमें उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और जब भी मुझे उनकी जरूरत पड़ी हमेशा वह मेरे साथ रहे। मुझे अपने जीवन में उनके निरंतर सपोर्ट और उपस्थिति की कमी खलेगी। जहां इस वक्त हेमा गम में डूबी है, वहीं एशा अपनी मां के जन्मदिन को हर साल की तरह इस साल भी खास से भी ज्यादा खास बनाने की कोशिशों में जुटी है। एशा ने मां के जन्मदिन पर घर में एक छोटी सी पूजा रखी थी जिसकी झलक उन्होंने तस्वीरें शेयर करके दिखाई है।

रेड बॉर्डर वाली ऑफ वाइट साड़ी में हेमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने गले में दो फूल मालाएं भी पहनी है। पहली तस्वीर में ईशा मां के साथ पोज़ दे रही हैं। तो अगली तस्वीर में वह गाल पर किसकर मां पर प्यार लुटा रही हैं। बता दें कि तलाक के बाद एशा देओल मां के साथ उनके जूहू स्थित बंगले में रहती हैं। जहां धर्मेंद्र अब ज्यादातर अपने फार्म हाउस में पहली बीवी प्रकाश कौर के साथ रहते हैं। वहीं हेमा एशा और अपनी दोनों नातिनों के साथ मुंबई में रहती हैं।

Leave a Comment