भारत-पाक मैच के बाद परेश रावल ने अबरार अहमद को बुरा रेल दिया।

इंडिया पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान पांच विकेटों से हारा। इस जीत ने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। लोग पाकिस्तान को ट्रोल करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

इस माहौल में तड़का तब लगा जब परेश रावल इस मीम वॉर में कूद पड़े। उन्होंने एक लाइन लिखकर अबरार अहमद को भयंकर ट्रोल किया और मजमा लूट ले गए। परेश ने अबरार की तुलना वेलकम फिल्म के अपने किरदार डॉक्टर घुंघरू से की। उन्होंने एक्स पर अबार के लिए लिखा पाकिस्तानी डॉक्टर घुंघरू। परेश का रिएक्शन तब आया जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टैग करके पूछा अबार अहमद की बात करें तो मेरा सवाल यह है कि वह टीम में हैं ही क्यों?

ना वह ठीक से बॉलिंग कर पाते हैं ना फील्डिंग और बैटिंग तो बिल्कुल भी नहीं। तो फिर आखिर वो टीम में ही हैं किस लिए? बस इसी पर परेश रावल ने इस पोस्ट पर रीपोस्ट करते हुए यह लिखा पाकिस्तानी डॉक्टर घुंघरू। वेलकम फिल्म में परेश रावल का यह किरदार बात करते-करते अक्सर अपनी गर्दन को बाएं से दाएं की ओर घुमाता है। परेश का इशारा इसी ओर था। यह ट्वीट आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया। अबरार अपने ऑन फील्ड जेस्चर्स के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। वो स्पिन बॉलर हैं। विकेट लेने के बाद वह गर्दन हिलाकर बैटर को पवेलियन की ओर जाने का इशारा करते हैं।

एशिया कप फाइनल में संजू सैमसन को आउट करने के बाद भी उन्होंने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया। मगर इस बार वो भारतीय क्रिकेट फैंस के ह्थे चढ़ गए।

सिर्फ परेश ही नहीं फाइनल जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा ने अब्रार को इस बात के लिए ट्रोल किया था। तीनों ने एक वीडियो बनाई जहां टूर्नामेंट जीतने के बाद वह अबार के इस जेस्चर की नकल कर रहे थे। इंटरनेट पर उनका यह वीडियो भी काफी शेयर किया जा रहा है।

जहां तक बात है एशिया कप फाइनल मैच की तो पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। 20 ओवर पूरे होने से पहले ही पूरी टीम 146 बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की शुरुआत खराब रही। 20 रन पर तीन विकेट गिर गए। मगर इसके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे की पारियों ने भारत को संभाला और भारत ने 20वें ओवर में टारगेट चस कर लिया। तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच और अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Leave a Comment