टीवी इंडस्ट्री से आई है वो खबर जिसने लाखों दिलों को तोड़ दिया है। वीर हनुमान और श्रीमद् रामायण जैसे शोज़ में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर चाइल्ड एक्टर वीर शर्मा का निधन हो गया है।
वीर के साथ ही उनके बड़े भाई शौर्या शर्मा की भी निधन हो गई है। घर में लगी आग दोनों बच्चों की मौत की वजह बनी है। एक हादसा और बेवख़ निधन के मुंह में समा गया वो बच्चा जिसने अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीता था।
जिसने अभी उड़ान ही भरी थी लेकिन काल बनकर आई मौत ने वीर का सफर बीच में ही रोक दिया। वीर अपने भाई के साथ माता-पिता को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। जहां वीर सिर्फ 10 साल के थे, वहीं उनके भाई शौर्य की उम्र सिर्फ 15 साल थी। एक साथ दोनों बच्चों वीर और शौर्य की बेवख़ निधन से उनके माता-पिता के सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं मासूम बच्चों की निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हादसा राजस्थान के कोटा जिले के अनंतपुरा इलाके में शनिवार देर रात एक बहु मंजिला इमारत में आग लगने से हुआ।
बताया जा रहा है कि आग चौथी मंजिल पर लगी थी। जहां वीर अपने परिवार के साथ रहा करते थे। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब वीर के पेरेंट्स घर पर नहीं थे।
दोनों बच्चे घर पर थे और अपने कमरे में चैन की नींद सो रहे थे। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है। पड़ोसियों ने धुआं निकलते देखा तो दरवाजा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है।
जानकारी के मुताबिक ड्राइंग रूम पूरी तरह से जल गया है। जबकि घर के अन्य हिस्सों में भी आग लगने के निशान मिले हैं। घर में दम घोटू धुआं भर जाने से बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वीर के पिता जितेंद्र किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। जबकि उनकी मां जो कि खुद भी पेशे से एक्ट्रेस हैं। वह मुंबई में शूटिंग कर रही थी।
दोनों बच्चों को पड़ोसियों ने ही बेहोशी की हालत में घर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि वीर और शौर्य टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस रीता शर्मा के बेटे थे।
रीता क्राइम्स एंड कन्फेशन और चाहते जैसे टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं। वहीं वीर के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग चलाते हैं। वीर ने टीवी सीरियल वीर हनुमान में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। मासूम चेहरा, बोलती आंखें और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए वीर ने अपने गजब की एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। इस रोल से उन्हें खूब पहचान मिली थी।
बताया जा रहा है कि वीर जल्द ही एक फिल्म भी करने वाले थे जिसमें उन्हें सैफ अली खान के बचपन का रोल प्ले करना था। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही वीर के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे ने उन्हें निधन की नींद सुला दिया। वीर की बेवख निधन हर किसी को गहरा सदमा दे गई है। वहीं जाते-जाते भी वीर और शौर्य इंसानियत की मिसाल पेश कर गए हैं। हादसे में दोनों बच्चों को खो चुके उनके पिता ने अपने दोनों बेटों की आंखें दान कर दी हैं।