करीना कपूर की कॉपी लगने वाली वेरा बेदी कौन है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चेहरा खूब छाया हुआ है। वजह है उनका लुक और एटीट्यूड जिसे देखकर लोगों को यंग एज की करीना कपूर याद आ गई हैं। कई वीडियो और फोटोस में उनका अंदाज, हावभाव और स्टाइल इतना मिलताजुलता है कि लोग उन्हें करीना की कॉपी कह रहे हैं। वहीं अब वो नेशनल क्रश भी बनती हुई नजर आ रही हैं।

ऐसे में चलिए आपको बताते हैं आखिर यह हसीना कौन है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक्ट्रेस कोई मिल गया फेम एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी हैं।

रजत 25 साल बाद नेटफ्लिक्स की सीरीज द बैट्स ऑफ बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में प्रीमियर इवेंट में रजत अपनी पूरी फैमिली के साथ रेड कारपेट पर पहुंचे थे। वहीं वेरा के बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज ने सभी की निगाहें अपनी ओर खींच ली। वेरा की खूबसूरती को देख फैंस को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के यंग दिनों की याद आ गई। अब फैंस का कहना है कि वेरा यंग करीना लगती हैं।

उनकी नीली-नी आंखें उनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाती हैं। वहीं अब वीरा की खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैंस का कहना है कि वीरा को फिल्मों में ट्राई करना चाहिए। ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर वह करती क्या हैं? तो आपको बता दें वीरा का जन्म 12 फरवरी 2007 को हुआ था। उनकी उम्र लगभग 18 साल है। वह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता रजत बेदी जो साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

जहां उन्होंने नेगेटिव भूमिका निभाई मां मोनलीसा बेदी भी टेलीविजन और फिल्मों में एक्टिव रही हैं। रजत के पिता नरेंद्र बेदी भी एक फिल्मी निर्माता थे और दादा राजेंद्र सिंह बेदी एक फेमस राइटर और रजत का भाई मानिक बेदी भी एक एक्टर हैं।

आपको बता दें वेरा फिलहाल अभी पढ़ाई कर रही हैं और वह फैमिली के साथ ही किसी इवेंट में पहुंचती हैं।

Leave a Comment