अविका गौर के ससुराल में कौन कौन है?

अविका गौर जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग नेशनल चैनल पर शादी के बंधन में बंधे जा रही हैं। सिर्फ परिवार के लोगों में ही नहीं बल्कि फैंस भी इनकी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। तो चलिए हम आपको ऐसे में बताते हैं कि अविका गौर की ससुराल में कौन-कौन है।

आखिर उनके पति क्या करते हैं। दरअसल अविका गौर ने छोटी सी उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बालिका वधू में छोटी आनंदी बन वो घर-घर में पॉपुलर हो गई थी। इन दिनों अविका गौर कलर्स चैनल के रियलिटी शो पतिप्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। इस शो में उनके साथ उनके मंगेतर मिलिंद चंदवानी भी दिखाई दे रहे हैं। अब शो में अविका और मिलिंद शादी करने जा रहे हैं।

यह कपल सिर्फ परिवार के लोगों के बीच ही नहीं बल्कि देश और विदेश के लोगों के सामने सात फेरे लेने जा रहा है। इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। दोनों की हल्दी सेरेमनी का आयोजन 23 सितंबर को हुआ था। इसी बीच अविका और मिलिंद ने शादी के कार्ड को लोगों के सामने पेश किया। इनका कार्ड बालिका वधू थीम पर ही बना हुआ है। शो के साइड पर दोनों ने अपनी शादी के कार्ड को दिखाया जिसमें एक खूबसूरत सा मंडप बना हुआ था। उसमें लड़का और लड़की फेरे लेते हुए नजर आ रहे थे। उस बॉक्स के नीचे एक कार्ड भी था इनकी शादी का कार्ड बहुत ही खास और खूबसूरत था। मिलिन चंदवानी और उनकी फैमिली के बारे में यानी अविका गौर के ससुराल वालों के बारे में। दरअसल अविका गौर के हस्बैंड मिलिंदवानी का जन्म 27 मार्च 1991 को हुआ था। वो कोंडापुर हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं।

उनके परिवार में पिता कौशल चांदवानी हैं जो कि एक बिजनेसमैन हैं। इसके अलावा उनकी मां दीपा चंदवानी एक हाउसवाइफ हैं और उनके भाई गौरव चांदवानी एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। बचपन में मिलिन को उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ताने मिलते थे। वह पहले 105 किलो से ज्यादा वजन के थे। उस वक्त उन्होंने जीवन छोड़ने तक का सोच लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने लगातार मेहनत कर लगभग 30 किलो वजन कम किया। मिलिंद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल में की है। इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर एमबीए किया।

करियर की शुरुआत उन्होंने Infosys में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर की। बाद में उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने टेक फॉर इंडिया में एक टीचर के रूप में काम किया और आईटेक स्कूल पुणे में असिस्टेंट स्कूल लीडर और एक वक्त के लिए एक्टिंग प्रिंसिपल भी रहे। अपनी एनजीओ कैंप डायरीज की शुरुआत की। इस एनजीओ का उद्देश्य था बहुत ही कम इनकम वाले ग्रुप के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना। उनका पहला बड़ा पॉपुलैरिटी वाला मोड़ 2019 में हुआ जब उन्होंने एमTV रडीes रियल हीरोज़ में पार्टिसिपेट किया। मिलिंद और टीवी एक्ट्रेस अविका गौर की मुलाकात उनके द्वारा आयोजित एक एनजीओ वर्कशॉप में हुई थी।

धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। नवंबर 2020 में मिलिन ने अपने रिश्ते की जानकारी सोशल मीडिया पर दी और 11 जून 2025 को उन्होंने अविका के साथ सगाई की। फिलहाल अभी यह कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

Leave a Comment