दुल्हन बनी 33 साल की टीना दत्ता, उतरन की इच्छा ने की सीक्रेट शादी।

उतरन की इच्छा बनी दुल्हन नवरात्रि में टीना दत्ता ने की सीक्रेट शादी बंगाली दुल्हन बनी टीना 16 श्रृंगार में लगी खूबसूरत ब्राइडल तस्वीरें देख शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला तो तेज हुई दूल्हे राजा की चर्चा छोटे पर्दे के एवरग्रीन शो उतरण में इच्छा बनकर घर-घर पहचान बनाने वाली टीना दत्ता ने अब अपना सिंगल स्टेटस अपडेट करते हुए सीक्रेट शादी कर ली है। जी ने जी हां, 33 साल की टीना दत्ता की सीक्रेट शादी की खबरें इस वक्त सोशल मीडिया से लेकर टीवी टाटाउन के गलियारे में छाई हुई है।

जिसमें दावे किए जा रहे हैं कि उतरेन की इच्छा उर्फ एक्ट्रेस टीना दत्ता ने नवरात्रि के दिनों में गुपचुप शादी कर घर बसा लिया है और मां दुर्गा के आशीर्वाद से नई लाइफ की शुरुआत भी कर दी है। दरअसल माथे पर मांग टीका, गले में हार, पैरों में आलता और लाल बनारसी साड़ी में दुल्हन की तरह सजीधजी टीना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल Instagram पर कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। नवरात्रि के खास दिनों में 33 साल की टीना की 16 श्रृंगार में इन तस्वीरों को देख अब गुपचुप शादी की चर्चा भी तेजी से वायरल हो रही है। दावे किए जा रहे हैं कि टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता ने नवरात्रि के शुभ दिनों में शादी कर ली है और अपने बिग डे की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्ट्रेस की खूबसूरत और 16 श्रृंगार की पिक्चर्स को देख लोगों ने जहां सीक्रेट शादी के दावे और कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

इसी के साथ अब बधाइयां देते हुए एक्ट्रेस को नई बिगिनिंग के लिए बेस्ट विशेस भी मिलती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन आपको बता दें कि 33 साल की टीना दत्ता ने कोई सीक्रेट शादी नहीं की है। किए तो उनके किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की कुछ झलकियां या फिर फोटोशूट्स हैं। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने Instagram पर शेयर करते हुए मां दुर्गा को डेडिकेट किया है और कैप्शन में लिखा है दुर्गा पूजा के सौजन्य से अंतरात्मा को आत्मसात करते हुए ठाक की थाप और धुनूजी के नृत्य के बीच मुझे अपनी लय मिल गई। भक्ति से भरा हृदय उत्सव से भरी आत्मा दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं।

जी हां, अपने इंस्टाग्राम पर 12 तस्वीरें शेयर कर टीना अलग-अलग तस्वीर में अलग-अलग एंगल से पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं और खूब सजी धजी एक्ट्रेस 16 श्रृंगार में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। और अब इन्हीं तस्वीरों को देखकर इंटरनेट यूज़र्स जहां सीक्रेट शादी के दावे कर रहे थे। तो आपको बता दें कि यह शादी नहीं बल्कि एक्ट्रेस के प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

हालांकि भले ही यह तस्वीरें टीना दत्ता के प्रोजेक्ट का हिस्सा है। लेकिन सवाल तो यही है कि आखिरकार कब तक टीना दत्ता शादी कर घर बसाएंगी? जी हां, 33 साल की हो चुकी टीना अभी तक कुंवारी हैं और एक्ट्रेस के फैंस आए दिन शादी को लेकर उनसे सवाल भी पूछते रहते हैं। तो देखना सबके लिए काफी खास होगा कि आखिरकार कब तक टीना दत्ता अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ शादी के बंधन में बनती है और यह गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर करती हैं।

Leave a Comment