मुझे अकेला छोड़ दो..’ पैप्स पर बौखलाई आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी।

आमिर खान की तीसरी गर्लफ्रेंड बनना पड़ा भारी। वॉक हो, आउटिंग, शॉपिंग करना सब कुछ हो रहा मुश्किल। घर से बाहर निकले मिस्टर परफेक्शनिस्ट की गर्लफ्रेंड तो चारों तरफ से पैप्स ने घेरा फोटो खींचने की मच गई होड़। गौरी ने खोया अपना आपा। अकेला छोड़ दो बोल। पापराजी पर बौखलाई आमिर की गर्लफ्रेंड। अकेला छोड़ दो यह बोलकर गौरी स्प्रेड पैपराजी पर भड़क गई।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी क्या हो गया कि आमिर खान की गर्लफ्रेंड को इतना गुस्सा आ गया। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने 60थ बर्थडे पर अनाउंस किया था कि वो गौरी स्प्रेट को डेट कर रहे हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं।

इस बिग अनाउंसमेंट के बाद से ही इंटरनेट पर लोग गौरी को जानने के लिए उत्सुक हो गए। अब यूज़र्स किसी के बारे में जानना चाह रहे हो और पैपराजी उनकी डिमांड पूरी ना करें। ऐसा कैसे हो सकता है? गौरी कहां जा रही हैं? किसके साथ जा रही हैं, क्या खा रही हैं, क्या पहन रही हैं? पैप्स ने उन्हें हर दिन कैप्चर करना शुरू कर दिया। इसी बीच उनका एक चिल्लाने झुंझलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

जैसा कि तस्वीरों में देखा जा सकता है गौरी वॉक के लिए अपने घर से निकली थी और हमेशा की तरह पैप्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। हर एंगल से गौरी को कैप्चर करना शुरू कर दिया। वो आगे-आगे चल रही हैं तो पैप्स भी उनके साथ-साथ चल रहे हैं और लगातार उनका हर मूवमेंट कैप्चर कर रहे हैं। यही बात उन्हें पसंद नहीं आई जिसके चलते उन्होंने बीच सड़क पर अपना आपा खो दिया और पैप्स पर झुंझुला गई।

यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रही हैं। गौरी स्प्राइट ने बापराजी को क्या कहा वो सुनिए। मैं मॉर्निंग वॉक पर आई हूं। मुझे अकेला छोड़ दो। यह बात कहते हुए वह काफी नाराज नजर आई। वहीं आपको बता दें पैपराजी ने यह बात सुनकर भी उनका पीछा नहीं छोड़ा और काफी देर तक रिकॉर्डिंग्स करते रहे।

गौरी के इस रिएक्शन पर इंटरनेट यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, “यह है कौन?” वहीं एक और यूजर ने गौरी का साइड लेते हुए कहा, “क्यों शूट करते हो रहने दो।” वहीं एक और यूजर लिखते हैं, आमिर का नाम मिला है तो एटीट्यूड।” वहीं आमिर खान और गौरी स्प्रेट के रिलेशनशिप की अगर बात करें तो एक्टर गौरी को लगभग 25 सालों से जानते हैं। वो उनकी अच्छी दोस्त रही हैं। अब गौरी के रूप में उन्हें अपना नया प्यार मिल गया है। बता दें आमिर खान दो बार शादी कर चुके हैं और दोनों ही रिश्ते नहीं चले।

अब आमिर खान के फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह तीसरी शादी गौरी स्प्रेट के साथ करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों 18 महीनों से डेट कर रहे हैं। गौरी आमिर खान की प्रोडक्शन कंपनी से भी जुड़ी हुई हैं। बताते चलें गौरी स्प्रेट बेंगलुरु की रहने वाली हैं और रीता स्प्रेट की बेटी हैं जो बेंगलुरु के नामी सेलो चैन की मालकिन है।

Leave a Comment