टीवी की आनंदी को लगी शगुन की हल्दी,अविका – मिलिंद पर चढ़ा प्यार का पीला रंग।

पतिप और पंगा के सेट पर सजा शादी का मंडप। बालिका वधू की छोटी आनंदी को लगी शगुन की हल्दी। शुरू हुई अविका मिलिंद की शादी की रस्में। हल्दी के रंग मेंंगा पतिप और पंगा का सेट। सभी पर चढ़ा हल्दी का पीला रंग। टीवी सितारों ने मचाया धमाल तो आशीर्वाद देने पहुंची कलर्स की नागिन। जोरों शोरों से खेली होने वाले दूल्हा दुल्हन संग फूलों की होली। एक दूजे के रंग मेंंगे कलर्स के बेटी और दामाद। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना।

छोटे पर्दे की दुनिया में धूमधाम से वेडिंग का सीजन शुरू हो गया है। बालिका वधू की छोटी आनंदी यानी कि अविका गौर जल्द ही दुल्हन बनने वाली है। जैसे ही यह खबर सामने आई थी कि अविका अपने मंगेतर मिलिंद संग नेशनल टेलीविज़न पर सात फेरे लेने वाली हैं। इस खबर को सुनने के बाद फैंस भी अविका और मिलिंद की शादी के एपिसोड को ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तो वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए बता दें कि कपल की शादी की रस्में भी शुरू हो गई हैं। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रही हैं।

जी हां, सभी की चहती आनंदी को शगुन की हल्दी लग गई है। ऐसे में टीवी सितारों ने भी शादी की रस्मों में रंग जमाने का फैसला कर लिया है। अविका मिलन की जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत पति-पत्नी और पंगा की पूरी स्टार कास्ट ने ढोल नगाड़ों संग धूमधाम से की। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ब्लू कलर के लहंगे में होने वाली दुल्हनियां बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में अपने मंगेतर संग जमकर क्यूट कपल पोज़ देती हुई भी नजर आ रही है। अब जब शादी हो रही हो और मस्ती मजाक ना हो ऐसा कैसे हो सकता है और यह तो फिर भी कलर्स की बेटी की शादी है। तो सोचिए पूरा परिवार मिलकर कितना रंग जमाने वाला है। टीवी के सितारों ने तो यहां तक कि होने वाले दूल्हे राजा तक को नहीं बख्शा।

मजाकमस्ती में सबने मिलकर मिलिंद की शर्ट ही फाड़ दी। वहीं शो में लड़कियां अविका पर फूल बरसाती हुई भी नजर आई। इन इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी छोटी सी आनंदी अब जल्द ही मिसेस चंदवानी बनने वाली है। एक तरफ मुनववर और अविकास जमकर बॉलीवुड गानों पर ताल से ताल मिलाते हुए देखे जा रहे हैं।

ईशा अभिषेक से लेकर रुबीना तक हर कोई ढोल की ताल पर थिरकते हुए नजर आ रहा है। अविका मिलन की खुशी में शामिल होने टीवी के एक और पॉपुलर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी शो के सेट पर पहुंचे। तेजन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसमें उन्हें पूरी तरह से हल्दी से लथपथ देखा जा रहा है। यहां तक कि एक वक्त के लिए उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो गया था। बता दें कि हाल ही में कपल ने शादी का कार्ड भी नेशनल टेलीविजन पर अपने फैंस के साथ शेयर किया था।

इस मौके पर वो काफी इमोशनल भी नजर आई। एक प्रोमो में अविका गौर अपनी शादी का कार्ड सेट पर दिखाती हैं जिसे देखकर शो के बाकी कंटेस्टेंट काफी खुश होते हैं। इस शो में बतौर गेस्ट राधे मां आई जिन्हें एक्ट्रेस ने अपनी शादी का पहला कार्ड दिया और उनसे आशीर्वाद दिया। अब आप सभी सोच सकते हैं जब अविका और मिलिन की शादी का ट्रेलर या फिर हल्दी सेरेमनी इतनी धमाकेदार रही तो शादी कितनी ग्रैंड होने वाली है। भी आपकी फेवरेट अविका की शादी की पल-पल की झलक आप सभी को दिखाने से पीछे नहीं हटेगा।

Leave a Comment