नहीं इस वजह से गई जुबिन गर्ग की जान। सालों से बार-बार बेहोशी की दिक्कत से जूझ रहे थे सिंगर। छोटी-छोटी दिक्कतों को अनदेखा करना या अली सिंगर पर पड़ा भारी। सिंगापुर में दर्दनाक निधन के चार दिन बाद खुला असली वजह का सच। तो अनु मलिक ने भी जुबेन की मौत के बाद किए कई खुलासे।
यह तो आप सभी जानते हैं कि जानेमाने सिंगर जुबिन गर्ग अब हमारे बीच नहीं है। 52 की उम्र में सिंगापुर में स्कूबा ड्राइविंग करते हुए बेवक़ मौत को गले लगाने वाले जुबिन गर्ग की मौत से परिवार के साथ-साथ लाखों फैंस का बुरा हाल है। 19 सितंबर को स्कूबा ड्राइविंग के दौरान मौत को गले लगाने वाले जुबिन गर्ग की निधन की असली वजह क्या है? यह हर कोई जानना चाहता है।
सिंगर के निधन के ठीक एक दिन बाद यह दावे और रिपोर्ट सामने आई थी कि हार्ट अटैक की वजह से सिंगर ने आखिरी सांस ली थी। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह दावे भी किए जा रहे थे कि स्कूबा ड्राइविंग के दौरान लाइफ जैकेट ना पहनना सिंगर की मौत की वजह बना था। चर्चा तो यह भी की जा रही थी कि जुबेन गर्ग को स्कूबा ड्राइविंग करते हुए कुछ गंभीर चोटें लगी थी। जिसकी वजह से सिंगर ने आखिरी सांस ली थी। लेकिन अब यह अली सिंगर जुबेन गर्ग के निधन के 4 दिन बाद उनकी मौत की असली वजह का खुलासा हुआ है।
दरअसल बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने यह बताया कि सिंगापुर सरकार द्वारा जारी डेथ सर्टिफिकेट के मुताबिक जुबिन की निधन से नहीं बल्कि डूबने की वजह से हुई थी। अब जहां एक तरफ निधन की असली वजह का सच सामने आने के बाद लोगों के होश उड़ रहे हैं। तो इसी बीच बड़े पर्दे के लेजेंड्री सिंगर अनु मलिक ने भी जुबिन गर्ग की मौत पर दुख जताया है और सिंगर को याद करते हुए जुबिन के हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर भी शॉकिंग खुलासे किए हैं।
जुबेन को याद करते हुए अनु मलिक ने बताया कि वो बहुत ही जेंटलमैन और प्यारे इंसान थे। अब इससे ज्यादा कोई किसी के बारे में क्या बोल सकता है। मैं उनसे पहली बार असम के एक व्यक्ति के जरिए मिला। मैंने उन्हें फिजा में गवाया और हमारी अच्छी बनती थी। वो अपनी बहन को लेकर बहुत इमोशनल थे जिसे उन्होंने एक दुर्घटना में खो दिया था।
उन्होंने मुझे बताया कि वो आसामिया बंगाली मणिपुर बोरो यहां तक कि मराठी में भी गाते थे और मलयाली गाने भी। उनके लाइव एंड कॉन्सर्ट कमाल के होते थे।
यह खबर सुनकर मन दुखी हो गया है। आगे अर्नु मलिक ने जुबेन के हेल्थ इश्यूज के बारे में भी बात की और साथ ही यह भी बताया जुबिन ने मुझे बताया था कि उन्हें अचानक बेहोशी आ जाती है। मैंने उनसे कहा था कि जाओ और अपनी जांच करवाओ। कल कई साल तक हमने उसका पता ही नहीं लगाया। उसने फोन भी नहीं किया। चला गया।
आपने एक तरफ जहां निधन सर्टिफिकेट में जुबेन की मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया है। तो इसी बीच अब अनु मलिक का जुबेन की हेल्थ को लेकर यह खुलासा तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे सुनने के बाद फैंस मायूस होते हुए भी नजर आ रहे हैं।
लेकिन 52 की उम्र में जुबेन गर्ग अब दुनिया से अलविदा कह गए हैं और अपने पीछे रोते बिलखते परिवार बीवी बेटा को छोड़कर चले गए हैं। बहरहाल बताते चले कि 23 सितंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सिंगर जुबिन गर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
