21 की अशनूर कौर ने तलाकशुदा एक्टर को दिया धोखा, नजदीकियां बढ़ाकर छोड़ने का लगा इल्जाम।

तलाकशुदा एक्टर के प्यार में अशूर कौर 11 साल बड़े अभिषेक बजाज संग लड़ा रही है इश्क पहले नजदीकियां बढ़ाने फिर 21 साल की अशूर पर लगे धोखा देने के इल्जाम नेशनल टेलीविजन पर फूट-फूट कर रोई एक्ट्रेस केमिस्ट्री के साथ-साथ अब गेम स्ट्रेटजी पर भी उठने लगे हैं कई सवाल जी हां टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस अशूर कौर इन दिनों बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं और छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट एक्ट्रेस अूर अब बीबी हाउस में अपनी गेम स्ट्रेटजी से ज्यादा लव एंगर को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।

बिग बॉस के घर से लेकर इंटरनेट की दुनिया के साथ-साथ टीवी टाउन के गलियारे में 21 साल की अशूर कौर के प्यार में होने के दावों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। वेल प्यार में होने के दावों के साथ-साथ अशूर पर अब धोखेबाजी का टैग भी लगता हुआ नजर आ रहा है। खबरें हैं कि अशूर कौर का दिल खुद से 11 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर उर्फ़ बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज पर आ गया है। और 21 साल के अशूर और 32 साल के अभिषेक बजाज के बीच दोस्ती से ज्यादा वाला फील है और दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं।

अब एक तरफ बिग बॉस में जहां का माहौल बना हुआ है तो उसी बीच घर में प्यार के खेलते फूल लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने लगे हैं। अशूर कौर और अभिषेक बजाज जिस तरह से एक दूसरे के साथ नजर आते हैं और जिस तरह से एक दूसरे की केयर करते हैं हमदर्दी दिखाते हैं उसे देखकर अब यह दावे शुरू होने लगे हैं कि दोनों के बीच प्यार है।

हालांकि दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। लेकिन घरवालों को दोनों के बीच अब बढ़ती बॉन्डिंग केयर और जेस्चर से देखकर यह लगता है कि दोनों वाकई में एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं। लेकिन जहां पहले अशूर कौर को लेकर प्यार में गिरफ्तार होने के दावे किए जा रहे थे तो अब धोखा देने के आरोप भी खूब लगते हुए नजर आ रहे हैं। पहले नजदीकियां बढ़ाने फिर धोखा देने की इस पूरी कहानी का आखिर सच क्या है? आइए आपको बताते हैं

सबसे पहले आपको बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने घर वालों को नॉमिनेशन डिस्कस करने की सजा दी थी। और इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को उन लोगों को नॉमिनेशन से बचाने का मौका दिया जिन्होंने इसके बारे में बात नहीं की थी। साथ ही सभी घर वालों से बिग बॉस ने उन कंटेस्टेंट का नाम लेने के लिए कहा जिन्हें वो नॉमिनेशन से बचाना चाहते हैं। ऐसे में अशूर ने गौरव खन्ना और तान्या मित्तल का नाम लिया और इन दोनों नामों को सुनकर सभी को बड़ा झटका लगा क्योंकि बीबी हाउस में अशूर सबसे ज्यादा अभिषेक के क्लोज हैं। अब अपने दिल के करीबी और खास दोस्त को छोड़ बाकी लोगों को नॉमिनेशन से बचाने पर अशूर को धोखेबाज का टैग मिलता हुआ नजर आ रहा है। तो वहीं एक्ट्रेस का कहना है कि वह फेयर गेम खेलना चाहती थी। इसलिए उन्होंने अभिषेक का नाम नहीं लिया। तो दूसरी तरफ अभिषेक ने नॉमिनेशन से बचाने के लिए अशूर का नाम ही लिया था। अब इसी के बाद अशूर को घरवाले बार-बार यह एहसास दिलाते हुए भी नजर आए कि उन्होंने अभिषेक को चीट किया है और करीबी दोस्ती के नाम पर उन्हें धोखा दिया है।

अब सभी की बातें सुनकर अशनूर इतना गिल्ट ट्रिप पर चली गई कि वह नेशनल टेलीविजन पर भी रोती हुई नजर आई। हालांकि थोड़ी देर बाद अभिषेक से उनकी सुलह जरूर हुई थी। और फिर अपनी गलती सुधारने के लिए अशूर कौर अभिषेक का सारा काम करती हुई भी तस्वीरों में साफ दिखाई दे रही हैं।

अब दोनों की क्यूट बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद तो आ ही रही है और दोनों के प्यार के चर्चे भी किए जा रहे हैं। तो दूसरी तरफ अशूर को धोखेबाज का टैग देकर लोग ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं। वेल दोनों की नजदीकियां शो के लिए है। गेम के लिए यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Comment