विलेन का भयंकर एक्सीडेंट। टूटी 13 पसलियां और फट गया फेफड़ा। 6 महीने प्रेग्नेंट बीवी हो गई खून से लथपथ। कैसे चंद मिनटों में निगल गई निधन। महज 48 साल की उम्र में गवाई जान। फिल्मी दुनिया में तब मातम पसर गया था जब पता चला कि बॉलीवुड के विलेन की महज 48 साल की उम्र में निधन हो गई। उस विलेन के किरदार के नाम से छोटे बच्चों को डराया जाता था। कहा जाता था सो जाओ नहीं तो गब्बर आ जाएगा और वो आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई जिसने फैंस को वो आइकॉनिक डायलॉग दिया।
अरे ओ साभा कितने आदमी थे। अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किस लेजेंड्री विलेन की बात कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं अमजद खान की। उनकी निधन महज 48 साल की उम्र में हो गई थी। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें उनका एक भयंकर एक्सीडेंट हुआ था। जिससे उनकी उस वक्त तो जान बच गई थी,
लेकिन उनका शरीर, इतने जख्म और दवाइयों के साइड इफेक्ट झेल नहीं सका और एक दिन अचानक उनकी निधन की खबर आ गई। एक्टर के साथ क्या-क्या हुआ, वह जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने वाले अमजद खान ने 50 से लेकर 60 और 70ज के दशक में खूब फिल्में की और बहुत से यादगार किरदार निभाए लेकिन एक जानलेवा एक्सीडेंट ने उनका सब कुछ उनसे छीन लिया। अमजद खान ने शोले का गब्बर बनकर सभी का दिल दहला दिया था।
खूंखार विलेन गब्बर के रोल में जब अमजद खान की हंसी कानों में गूंजती तो सब थर-थर कांपने लगते थे। और आज भी उन्हें गब्बर के नाम से ही याद किया जाता है। फिर एक ऐसा एक्सीडेंट हुआ जिससे सब कुछ बदल गया।
साल 1976 में जब अमजद खान फिल्म द ग्रेट गैंबलर की शूटिंग के लिए गोवा जा रहे थे तब उनका एक भयंकर एक्सीडेंट हो गया था। बता दें उनकी पत्नी शैला भी उनके साथ ही थी और उन्हें भी काफी चोटें आई।
शैला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि हम सावंतवाड़ी पहुंचे तभी अमजद ने गाड़ी संभाली क्योंकि ड्राइवर पूरी रात गाड़ी चला रहा था। उन्होंने कैसेट पलटना शुरू किया और अगले ही पल मैं से लथपथ थी। शैला ने आगे बताया मैं 6 महीने की प्रेग्नेंट थी। मेरा चेहरा कुचला हुआ था और मेरी हड्डियां टूट गई थी। मुझे भूलने की बीमारी हो गई थी और मैं पूछती रही कि हम कौन हैं? कहां जा रहे हैं? वहीं अमजद को भी काफी चोटें आई।
उनकी 13 पसलियां टूट गई थी। स्टीयरिंग व्हील उनकी छाती में घुस गया था और फेफड़ा फट गया था। कहा जाता है यहीं से अमजद खान का वजन भी बहुत तेजी से बढ़ना शुरू हो गया। पत्नी शैला ने बताया कि अमजद बड़े ही फिटनेस फ्रीक हुआ करते थे और बुल वर्कर के साथ एक्सरसाइज किया करते थे। बैडमिंटन खेलते थे पर एक्सीडेंट के बाद सब कुछ बंद हो गया।
दवाइयों का भी साइड इफेक्ट होने लगा जिसके कारण वजन और बढ़ गया और फिर 27 जुलाई 1992 में उनकी अचानक निधन हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
