प्रेग्नेंट’ कैटरीना कैफ का दिख गया बेबी बंप ,प्रेग्नेंसी न्यूज़ के बीच तस्वीर वायरल।

जिस तस्वीर का फैंस को था लंबे वक्त से इंतजार। लो जी हो गया सून टू बी मॉम कैटरीना कैफ के बेबी बंप का दीदार। फूले गाल बढ़ा वजन। चेहरे पर ग्लो। प्रेगनेंसी में कैटरीना की खूबसूरती में लग गए हैं चार चांद। यह तस्वीर भले ही धुंधली हो लेकिन कैटरीना के प्रेगनेंसी रमर्स पर फुल स्टॉप लगाने के लिए काफी है।

इस धुंधली तस्वीर ने वो पूरी पिक्चर क्लियर कर दी है जिसे लेकर चर्चाओं का दौर लंबे वक्त से चला आ रहा है। जैसा कि जगजाहिर है कि लंबे वक्त से यह चर्चा छिड़ी हुई है कि शादी के ऑलमोस्ट 4 साल बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। जुलाई के महीने में कैटरीना कैफ की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। लूज वाइट शर्ट पहने कैटरीना पति विक्की कौशल के साथ एक याट में सफर करती दिखी थी।

जिसके बाद दावा किया गया कि कैटरीना प्रेग्नेंट है और यह कपल जल्द ही अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट वायरल हुआ। साथ ही साथ एक सीनियर बॉलीवुड जर्नलिस्ट ने भी कपल के करीबी सूत्रों के हवाले से यह दावा किया कि एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी की खबर सही है और अक्टूबर आखिर या फिर नवंबर की शुरुआत में कौशल कपल के घर जूनियर कौशल की किलकारियां गूंजने वाली हैं।

हालांकि तमाम दावों और खबरों के बीच भी विक्की कैटरीना ने चुप्पी साधी हुई है। ना तो उन्होंने प्रेगनेंसी की खबरों को अभी तक स्वीकारा है और ना ही नकारा है। अब कैटरीना प्रेग्नेंट है या नहीं। इस हां और ना की भूल भुलैया के बीच ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह तस्वीर जिसने जूनियर कौशल के आने की खबरों को और भी ज्यादा हवा दे दी है। कैटरीना की ब्लर फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें एक्ट्रेस मेरून गाउन में पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीर के धुंधली होने के बावजूद इस फोटो में कैटरीना में आए बदलाव साफ नजर आ रहे हैं। उनका वजन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ा हुआ दिख रहा है। स्टाइलिश अंदाज में वो बेबी बम फ्लॉनट कर रही हैं। हालांकि यह अभी तक क्लियर नहीं है कि यह तस्वीर कैटरीना के मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान की है या फिर एक्ट्रेस अपने किसी ऐड की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन इस ब्लड पिक्चर ने कौशल कपल के फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया है।

एक यूजर ने वायरल फोटो देख कमेंट किया है कि कैटरीना ने अपनी शादी भी बहुत सीक्रेट रखी थी। तो हो सकता है कि प्रेगनेंसी भी सीक्रेट ही रखें। बस इस बार यह गुड न्यूज़ सच हो। कोई फैन कैट बेबी बोलकर एक्साइटमेंट जता रहा है तो कोई एबल आई इमोजी लगाकर एक्ट्रेस की खुशियों को नजर ना लगने की दुआ कर रहा है।

हालांकि कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो दावा कर रहे हैं कि इस ब्लड पिक्चर में दिख रही एक्ट्रेस कैटरीना नहीं बल्कि करीना है और यह एक पुरानी तस्वीर है। बहरहाल इस पिक्चर की सच्चाई क्या है? क्या वाकई कैटरीना प्रेग्नेंट है या महज अफवाह? इसका खुलासा तो तभी ही होगा जब विक्की या फिर कैटवीना अपनी चुप्पी तोड़ेंगे। जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है।

Leave a Comment