दीपिका पादुकोण ने कल्कि 2898 AD पर तोड़ी चुप्पी दिया जवाब।

कल्कि 2 से हटाए जाने पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी। साउथ फिल्म मेकर्स को एक्ट्रेस का तगड़ा जवाब। कमिटमेंट पर उठाए सवाल तो खोल दिए प्रोड्यूसर्स के काले चिट्ठे। शाहरुख के साथ फोटो डाल बताई 18 साल पुरानी सीख। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त कल्कि 2 के चलते टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। उन पर अनप्रोफेशनल होने के, बेकार की डिमांड रखने के, शिफ्ट के टाइम को कम करने जैसे कई आरोप लग रहे हैं। और यह सारे इल्जाम उन पर साउथ के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर लगा रहे हैं।

अब इन सारी कंट्रोवर्सी के बीच दीपिका ने एक Instagram पोस्ट किया है जिसे एक्ट्रेस का इन फिल्म मेकर्स को जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने साफ-साफ कहा है कि उन्हें कैसे लोगों के साथ काम करना पसंद है और किन लोगों के साथ नहीं। तो पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं दीपिका प्रभास के साथ कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से बाहर होने को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म के मेकर्स ने एक नोट शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की थी कि दीपिका कल्कि के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी और यह फैसला काफी सोच समझ कर लिया गया है।

नोट में यह भी लिखा गया था कि कल्कि 28, 98 एडी जैसी फिल्में ज्यादा कमिटमेंट की हकदार होती हैं। इससे पहले दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा के स्पिरिट से भी बाहर कर दिया गया था। इसे लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी हुई थी क्योंकि कई लोगों को लग रहा था कि यह दीपिका की डिमांड्स के चलते हुआ था। वहीं कुछ लोगों ने अंदाजे लगाए थे कि उन्होंने ज्यादा पैसे मांगे हैं और काम के घंटे कम करने की मांग की है। इसी बीच कल्कि टू को लेकर यह भी रिपोर्ट सामने आई थी कि दीपिका का रोल बहुत हद तक काट दिया गया जो महज एक कैमियो तक सीमित कर दिया गया। यही बात एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई थी। जिसके चलते उन्होंने फिल्म को टाटा बाय-बाय कह दिया। वहीं अब दीपिका ने कल्कि 2 से बाहर होने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है। साथ ही बड़ी अनाउंसमेंट भी कर दी है कि उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग की शूटिंग भी शुरू कर दी है। कल्कि से बाहर होने के 2 दिन बाद किंग के सेट पर उनका पहला दिन था।

जो पोस्ट उन्होंने शेयर किया उसमें एक्ट्रेस ने लिखा करीब 18 साल पहले ओम शांति ओम की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे जो पहला सबक सिखाया वो यह था कि फिल्म बनाने का एक्सपीरियंस और जिन लोगों के साथ आप इसे बना रहे हैं वे इसकी सक्सेस से कई ज्यादा मायने रखते हैं। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और तब से मैंने अपने हर फैसले में इस लेसन को लागू किया है और शायद यही वजह है कि हम फिर से साथ में अपनी छठी फिल्म बना रहे हैं। उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा किंग और डे वन।

इसी पोस्ट को कल्कि 2 के मेकर्स और संदीप रेड्डी वांगा को जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है। लेकिन एक्ट्रेस ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है। वहीं आपको बता दें किंग में दीपिका पाडुकोण के अलावा शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, सुहाना खान, अभय वर्मा और रानी मुखर्जी भी हैं।

Leave a Comment