रेखा ने मांग से मिटाया ‘सिंदूर’..अचानक गायब हुई सुहाग की निशानी !

बालों में स्कफ, आंखों पर चश्मा, होठों पर लाल लिपस्टिक और चेहरे पर गजब का नूर। लेकिन ये क्या रेखा की मांग से अचानक कहां गायब हुआ सिंदूर। 45 साल से रेखा के हुस्न में चार चांद लगाती थी सुहाग की ये सुर्ख निशानी। अब बिन सिंदूर रेखा को देख फैंस को सताए अनहोनी की चिंता। अगले महीने 71 साल की होने जा रही रेखा इस उम्र में भी गजब ढती हैं।

महफिल चाहे किसी की भी हो सारी की सारी लाइमलाइट रेखा ही लूट ले जाती हैं। ऐसा ही कुछ गुरुवार रात भी हुआ। जब एक्ट्रेस अपनी पुरानी दोस्त शबाना आजमी के 75th बर्थडे बैश में पहुंची। शबाना के बर्थडे बैश में रेखा यूं बन ठन कर आई कि देखने वाले लोग पलकें झपकना ही भूल गए। ट्रांसपेरेंट शर्ट, सिर पर बंधा बंदाना, आंखों पर काला चश्मा और लाल लिपस्टिक।

अक्सर भारीभरकम काजीवर भरम साड़ी में लिपटी रेखा इस बार आउट एंड आउट मॉडर्न लुक में दिखी। रेखा के इस स्टाइल को उनके फेवरेट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। जो कि रेखा की बिंदास और बेफिक्र पर्सनालिटी को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट भी कर रहा था। शबा आजमी के जश्न जन्मदिन में शामिल होने के लिए जैसे ही रेखा पार्टी के होस्ट बोनी कपूर के घर पहुंची तो बाहर खड़े पेप्राज़ी के कैमरों की निगाहें एवरग्रीन रेखा की तरफ मुड़ गई।

ब्लैक एंड वाइट क्लासी मॉडर्न लुक को परफेक्टली फ्लट कर रही रेखा के इन वीडियोस को सोशल मीडिया पर वायरल होने में भी देर नहीं लगी। जिसके बाद जहां कई फैंस रेखा की खूबसूरती के कसीदे पड़ने लगे तो वहीं कई फैंस ऐसे भी रहे जो रेखा को देख टेंशन में आ गए और इस टेंशन की वजह रहा सिंदूर क्योंकि इस बार रेखा की मांग से गायब दिखा वो आइकॉनिक लाल सिंदूर जो एक्ट्रेस शादीशुदा ना होकर भी पिछले 45 साल से लगातार लगाती आ रही हैं। इंडियन हो या वेस्टर्न लुक, रेखा के नूरानी चेहरे का नूर हमेशा इस लाल सिंदूर से बढ़ा रहता है।

लेकिन 18 सितंबर की रात जब रेखा शबान आजमी की पार्टी में आई तब यह सिंदूर उनकी मांग से गायब दिखा जिसे लेकर कई फैंस वीडियो के कमेंट बॉक्स में सवाल पूछते नजर आए।

एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा। ओएमजी मैं यह क्या देख रही हूं? सिंदूर कहां है? वहीं एक और ने लिखा कि रेखा और सिंदूर जन्मजनम का साथ। एक और यूजर ने कमेंट किया है कि रेखा ने सिंदूर नहीं लगाया या आंखों का धोखा। बता दें कि रेखा का मांग में सिंदूर लगाना भी किसी अनसुलझी पहेली की तरह है। यह तो सभी जानते हैं कि पति मुकेश अग्रवाल की निधन के बाद रेखा ने कभी दोबारा शादी नहीं की। हालांकि वह हमेशा अपनी मांग में सिंदूर लगाए दिखती हैं।

22 जनवरी 1980 को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा पहली बार मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थी। जिसे देख हर कोई दंग रह गया था। कहते हैं कि तब रेखा की मांग में लगे सिंदूर ने जया बच्चन की आंखों में भी आंसू ला दिए थे। यही नहीं साल 1982 में जब रेखा को उमराव जान के लिए नेशनल अवार्ड मिला था तब तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने उनसे सिंदूर लगाने के बारे में पूछा था। जिसके जवाब में रेखा ने कहा था कि उनके शहर में सिंदूर लगाना फैशन है। हालांकि रेखा का यह सिंदूर हमेशा से एक मिस्ट्री बनकर रहा है।

Leave a Comment