आंखों में चमक, हाथ में फ्रैक्चर फिर भी चेहरे से नहीं हटी मुस्कान। सातवें आसमान पर है किंग खान की खुशी। तो बेटे के डेब्यू पर खुशी से फूली नहीं समाई मां गौरी। लाखों की ड्रेस में गोल्डन कारपेट पर सुहाना चुरा ले गई लाइमलाइट। नाती के प्राउड मोमेंट पर खुशी से फूली नहीं समाई नानी। तो बड़े भाई की स्टार नाइट में चहकते दिखे 12 साल के अब्राम। 17 सितंबर की रात ग्लैमर वर्ल्ड की सबसे यादगार रातों में से एक बनकर रह गई और ऐसा हो भी क्यों ना। आखिर किंग खान के लाडले आर्यन खान ने ग्रैंड अंदाज में बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू जो कर लिया है।
आर्यन की डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज हो चुकी है। सितारों से सजी यह रात एंटरटेनमेंट जगत की सबसे ग्रैंड और खुशनुमा रातों में से एक रही। किंग खान के शहजादे के सपोर्ट में बॉलीवुड का हर एक सेलिब्रिटी शामिल हुआ। काजोल, माधुरी, विक्की से लेकर जजी स्टार्स खुशी, वेदांग, शनाया कपूर हर कोई स्टाइलिश अवतार में प्रीमियर नाइट में पहुंचा।
लेकिन इसी बीच पूरा खान परिवार इस स्पेशल नाइट की स्पॉटलाइट बन गया। सोशल मीडिया पर सिर्फ किंग खान और उनके परिवार के ही चर्चे हो रहे हैं। फैंस भी इन वायरल वीडियोस पर प्यार बरसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं क्योंकि आर्यन के डेब्यू का जश्न मनाते शाहरुख का ऐसा अंदाज लंबे वक्त बाद देखने को मिला है। अपनी मच अवेटेड फिल्म किंग को भूलकर शाहरुख अपने लाडले के डेब्यू को सेलिब्रेट करते दिखे। हाथ में प्लास्टर बांधे शाहरुख खान कभी पेप्रा के साथ पोज़ देते नजर आए तो कभी अपनी हार्ट विनिंग स्माइल से सभी का अभिवादन करते नजर आए। गौर करने की बात तो यह है कि जब किंग खान पेप्राज़ी के साथ अपनी स्पेशल फोटो खिंचवाने के लिए आए तो इस मौके पर कोई और नहीं बल्कि खुद आर्यन अपने पापा के कैमरामैन बन गए। बेहद चाव से आर्यन पापा और पेप्राजे की तस्वीरें खींचते रहे। तो पीछे खड़ी गौरी और सुहाना उन्हें बेहद प्यार से निहारती नजर आई।
तो वही पैब्स भी आर्यन की हौसला अफजाई करने से पीछे नहीं हटे। खान परिवार के एंटर करते ही पिप्राज़ी ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को सुपरहिट कहना शुरू कर दिया। एसआरके के साथ-साथ गौरी के चेहरे पर भी बेटे की सक्सेस की खुशी साफ नजर आई। बता दें कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की को प्रोड्यूसर हैं गौरी खान। ऐसे में उनके लिए यह डबल प्राउड मोमेंट बन गया। लेकिन सोशल मीडिया पर खान परिवार का एक सदस्य ऐसा भी रहा जिसको लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं और वो सदस्य कोई और नहीं बल्कि शाहरुख की सासू मां और आर्यन सुहाना अब्राहम की नानी हैं। अपने लाडले नाती के लिए लोगों का इतना प्यार और सपोर्ट देख गौरी की मां सविता छिब्बर की आंखें नम हो गई।
इतना ही नहीं 12 साल के अब्राहम भी ऑल ब्लैक लुक में बेहद क्यूट लग रहे थे। अपने पूरे परिवार के साथ अब्राहम जमकर पोज़ देते नजर आए। बात करें सभी के लुक की तो इन सबके बीच खान परिवार की शहजादी यानी कि सुहाना खान सारी लाइमलाइट चुरा ले गई।
येलो कलर की स्टाइलिश थाई हाई स्लिट बॉडी ड्रेस में सुहाना ने अपनी कातिलाना अदाओं से सभी का दिल जीत लिया। सुहाना ने वसाचे ब्रांड की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी। जिसकी कीमत ₹3,86,828 बताई जा रही है। गौरी खान भी ब्लैक ड्रेस में प्रीमियर नाइट के गोल्डन कारपेट पर कहर ढती नजर आई। ओपन हेयर मिनिमल लुक और स्टाइलिश नेक पीस के साथ गौरी ने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
