डांस इंडिया डांस में अपने किलर मूव्स दिखाने वाली यह रिश्ता शो में कमाल की एक्टिंग करने वाली मोहिना कुमारी सिंह की लाइफ शादी के बाद बहुत ज्यादा बदल गई है। अब उन्हें डांसर या एक्ट्रेस कहकर नहीं बल्कि माताजी कहकर एड्रेस किया जाता है।
माता मोहिना जी आज वो एक गुरु मां बन गई हैं और अक्सर लोगों को प्रवचन देती हुई दिखाई देती हैं और सिखाती हैं जीवन में अच्छी राह पर चलना। मोहिना की ये तस्वीरें देखिए। यह इंटरनेट पर खूब ज्यादा वायरल हो रही हैं। जी हां, यह वही मोहिना है जो एक वक्त पर फेमस डांसर हुआ करती थी। फिर उन्हें टीवी के फेमस शो या रिश्ता में भी एक अहम किरदार कीर्ति गोइंगका सिंघानिया के रोल में देखा गया। जिसके चलते वो घर-घर में मशहूर हो गई थी। टीवी ही नहीं बल्कि वो YouTube की दुनिया में भी कुछ कम फेमस नहीं थी। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक वॉग चैनल भी शुरू किया था। रिमोर वॉग्स।
इस चैनल पर लाखों में व्यूज आते थे और उनका एक सेपरेट चैनल भी था मोहिना वॉग्स। एक मॉडर्न लड़की की छवि रखने वाली रीवा की राजकुमारी अब माता मोहिना जी बन गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं मोहिना की जिंदगी में इतने बड़े बदलाव की पूरी कहानी। मोहिना कुमारी सिंह ने 14 अक्टूबर 2019 को सुयश रावत से शादी की थी जो उत्तराखंड के बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सुयश रावत एक नेता और बिजनेसमैन हैं।
मोहिना कुमारी ने शादी के बाद अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था। वहीं सुयश के पिता सतपाल महाराज भी एक राजनेता के साथ-साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं और उनकी मां अमृता रावत भी विधानसभा की सदस्य रह चुकी हैं। साथ ही साथ वह भी आध्यात्मिक गुरु मां हैं। वहीं आपको बता दें मोहिना और सुयश की शादी के बाद जिस बात ने सबका ध्यान खींचा वो था शादी के बाद मोहिना के कपड़े पहनने का स्टाइल जो पूरी तरीके से बदल चुका था। जी हां, शादी के बाद से ही मोहिना लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती थी जिसमें वह अधिकतर सूट या साड़ी में ही नजर आती थी। जहां एक वक्त पर उन्हें मॉडर्न कपड़ों में डांस और ब्लॉग्स में देखा जाता था। अब उनका अवतार पूरी तरह से बदल चुका था। इसी बीच उनका माताजी वाला अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
अपने सास-ससुर की तरह अब वो भी प्रवचन देती हुई नजर आती हैं। उनका प्रवचन देखने के बाद उनके फैंस के भी तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा मिसिंग ओल्ड मोहिना और ओल्ड रिमोरव ब्लॉग्स। एक और यूजर लिखते हैं, “मैं बहुत समय बाद इन्हें देख रही हूं। मेरे लिए शॉकिंग है।
” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं पुरानी मोहिना को याद करती हूं। कितनी बदल गई है। वहीं आपको बता दें 2019 में शादी के बाद मोहिना सिंह और उनके पति सुयश रावत ने 15 अप्रैल 2022 को एक बेटे का स्वागत किया था और फिर 2 अप्रैल 2024 को एक बेटी का जन्म भी हुआ।
