सुनी रही इन हसीनाओं की कोख…किसी ने खुद लिया फैसला तो किसी से अकस्मात ने छीना सुख।

कभी हादसे ने छीना सुख, कभी खुद के फैसले ने दिया दुख। शादी के बावजूद सुनी रह गई इन हसीनाओं की कोख। ग्लैमर की चमक में भी नहीं मिला मां का सुख। किस्मत से हारी लड़ाई, अधूरी रह गई मां बनने की इच्छा। वो कहते हैं ना जिंदगी हर किसी को सब कुछ नहीं देती। किसी को शोहरत मिलती है तो किसी को मोहब्बत।

किसी को संतान का सुख मिलता है तो किसी की कोख सुनी रह जाती है। बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने मां बनने के बाद अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया। वहीं कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रही जिनका करियर तो बुलंदियों पर गया लेकिन किस्मत ने उनसे मां बनने का सुख छीन लिया। आइए जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जिन्हें कभी सगी औलाद का सुख नहीं मिल पाया। सायरा बानो। सोनी गोद की इस लिस्ट में सबसे पहले नाम है दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो का जिन्हें महज 22 साल की उम्र में ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार से 1996 में शादी की थी।

दोनों की शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशहाल रही। लेकिन जब वो मां बनने वाली थी तो किस्मत ने सबसे बड़ा झटका दिया। दरअसल प्रेगनेंसी के आठवें महीने में फिल्म शूटिंग के बाद घर लौटते समय उनका एक एक्सीडेंट हुआ जिससे उनका मिसकैरज हुआ और कोख में ही उनके बच्चे ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद सायरा कभी मां नहीं बन पाई। शबाना आजमी सायरा बानो अकेली नहीं थी। अभिनेत्री शबाना आजमी की ख्वाहिशें भी अधूरी रह गई थी। शबाना ने गीतकार जावेद अख्तर से 1984 में शादी की थी। जावेद पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों फरहान और जोया अख्तर के पिता थे। हनी ईरानी को तलाक देकर जावेद ने शबाना के साथ दूसरी शादी की। लेकिन इस रिश्ते में शबाना को कभी मां बनने का सुख नहीं मिला। शबाना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि संतान पैदा ना करना उनकी निजी जिंदगी का फैसला रहा। हालांकि फरहान और जोया दोनों ही अपनी सौतेली मां शबाना को सगी मां की तरह प्यार करते हैं। मीना कुमारी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी की निजी जिंदगी फिल्मी पर्दे से भी ज्यादा दर्दनाक रही।

मीना कुमारी ने निर्देशक कमाल अमरोही से 1952 में शादी की थी। मगर रिश्तों में तनाव और उनकी बिगड़ती तबीयत ने उनकी जिंदगी को मुश्किल बना दिया था। रिपोर्ट्स कहती हैं कि स्वास्थ्य कारणों से वह कभी मां नहीं बन सकी। उनकी कोख खाली रह गई और वहीं सबसे बड़ी अधूरी चाह बनी रही। साधना अकेलेपन की बात करें तो करिश्मा कपूर की मौसी साधना का नाम भी पीछे नहीं है जो अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकी हैं। साधना ने शिमला के निर्देशक रामकृष्ण अय्यर से 1966 में शादी की थी।

लेकिन पति के निधन के बाद वो अकेली हो गई और स्वास्थ्य भी कुछ ठीक नहीं रहने लगा और यही उनकी सुनी कोख और गुमनाम जीवन का कारण बन गया। मधुबाला मधुबाला जिन्हें दुनिया वंस ऑफ इंडियन सिनेमा कहती है। उन्होंने साल 1960 में किशोर कुमार से शादी की थी। मधुबाला बचपन से ही दिल की बीमारी से जूझ रही थी। डॉक्टर्स ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें बच्चे को जन्म दिया तो उनकी जान जा सकती है। इसी वजह से वह कभी मां नहीं बन सकी।

किशोर कुमार से शादी के कुछ साल बाद ही मधुबाला अपनी इस अधूरी इच्छा के साथ दुनिया छोड़कर चली गई थी। संगीता बिजलानी संगीता बिजलानी ने तलाकशुदा क्रिकेटर मोहम्मद असरुद्दीन से 1996 में शादी रचाई थी। मगर यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। दोनों का तलाक हो गया। संगीता की अपनी कोई संतान नहीं है। शादी के दौरान वो असरुद्दीन के बच्चों की सौतेली मां बनी लेकिन खुद की गोद कभी नहीं भर पाई।

Leave a Comment