पाकिस्तानियों को धूल चटाकर सूर्य कुमार यादव ने किया डबल सेलिब्रेशन। बीवी देवी शाह ने केक से किया राजतिलक। होटल के कमरे में स्काई को दिया खास सरप्राइज। टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर देशवासियों को सबसे यादगार और खास रिटर्न गिफ्ट दिया। यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि 14 सितंबर को हुए पाक भारत के मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हराकर एशिया कप 2025 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

तो क्रिकेटर पति की शानदार जीत के बाद अब सूर्य कुमार यादव की बीवी ने आधी रात पति का बर्थडे बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया। पहले केक सिराज तिलक और फिर रोमांटिक सरप्राइज देकर ना सिर्फ देवी शेठी ने अपने क्रिकेटर पति का दिल जीत लिया बल्कि पूरे हिंदुस्तान को प्राउड फील भी करवाया है। अब स्काई के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिसके बाद देवी शाह ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। तो कौन है सूर्य कुमार यादव की बीवी? आइए आपको बताते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव जब पाकिस्तान को मैच में हराकर अपने होटल रूम में वापस लौटे तो पत्नी देवी शेट्टी ने पति के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने से पहले खास अंदाज में केक की क्रीम से राजतिलक कर अपने पति का हौसला बढ़ाया और इस दौरान की तस्वीर अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। जिस पर पूरा हिंदुस्तान भर-भर कर प्यार लुटाता हुआ नजर आ रहा है।
जैसा कि कि देवीशा शेट्टी ने पहले सूर्य के माथे पर टीका लगाया, और उसके बाद उन्होंने डबल खुशी के मौके पर दो-दो केक कट भी करवाए। एक केक सूर्य कुमार के जन्मदिन का था जबकि दूसरा पाकिस्तान परजीत के जश्न का था और सेलिब्रेशन की तस्वीरें देवी शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए पति पर प्यार लुटाया और कैप्शन में हैप्पी बर्थडे माय स्पेशल वन लिखकर विश भी किया। तो अब सूर्यकुमार यादव की बीवी का राजतिलक करना जहां सभी के दिलों को छू गया और उसी के बाद से स्काई की खूबसूरत बीवी के चर्चे खूब किए जा रहे हैं।
तो आप सभी को बताते चले कि सूर्यकुमार यादव की खूबसूरत वाइफ बेहद टैलेंटेड है और पेशे से एक ट्रेंड डांस टीचर हैं। जी हां, भरनाट्यम डांस टीचर होने के साथ-साथ देवशा सोशल वर्कर भी हैं। इतना ही नहीं डांस करियर के अलावा देविशा बेकिंग और कुकिंग जैसे शौक भी रखती है। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव की लेडी लव एनिमल लवर भी है। अक्सर अपने पालतू जानवरों की क्यूट तस्वीरें वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी करती रहती हैं और लोगों से भी जानवरों को प्यार करने और उनकी केयर करने के लिए जागरूक करती हैं और अपील करती हैं। तो वहीं देवीशा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेविश लाइफस्ट से जुड़े हुए हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
एक बेहतरीन बीवी होने के साथ-साथ देशा एक मां भी हैं और मैरिड लाइफ के साथ-साथ अपनी सोशल लाइफ को बखूबी बैलेंस भी करती हैं। Instagram पर देविषा के 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और 810 पोस्ट भी हैं। बहरहाल बात करें देवी शाह और सूर्य कुमार यादव के बारे में तो बता दें कपिल की साल 2010 में कॉलेज के दौरान एक दूसरे से मुलाकात हुई थी और कई साल एक दूसरे को डेट करने के बाद कपिल ने साल 2017 में शादी कर घर बसाया था। फिलहाल दोनों अपने बच्चे के साथ अपनी बेस्ट और लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।
