कांच के टुकड़ों से बुरी तरह हुआ विक्की का हाथ। 45 टांकों की मदद से जैसे तैसे जुड़ा जैन साहब का हाथ। तो क्या अंकिता की वजह से हुई विक्की की यह हालत? क्या पतिप्नी की लड़ाई में विक्की हुए जख्मी?
जी हां, छोटे पर्दे की अर्चना उर्फ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति हॉस्पिटल में भर्ती हैं। यह अपडेट तो ई2 आपको पहले ही दे चुका है। हाथ में पट्टी, मुरझाया चेहरा और हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए विक्की को देख सभी के होश उड़ गए थे और सभी यह सवाल करते हुए नजर आ रहे थे कि जैन साहब की इतनी बुरी हालत आखिर कैसे हुई है?
तो अब इंटरनेट की दुनिया में यह दावे तेजी से किए जा रहे हैं कि अंकिता की वजह से विक्की की यह हालत हुई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच बंद कमरे में हुए झगड़े के दौरान विक्की जैन बुरी तरह से लहूलुहान हुए थे। जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती भी होना पड़ा।
तो अब बीमार विक्की जैन की हॉस्पिटल से सामने आई तस्वीर देख लोग अपने-अपने रिएक्शन और दावे देते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा लगता है इसकी वाइफ ने इसकी खूब धुनाई की है। तभी फ्रैक्चर हुआ होगा और हॉस्पिटल पहुंचा। किसी और ने लिखा अंकिता ने लड़ाई की होगी।
आगे एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा पब्लिसिटी के लिए दोनों कुछ भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं एक शख्स ने तो अंकिता को ही आड़े हाथ लेते हुए यह कमेंट किया। यह हाथ अंकिता ने ही तोड़ा होगा। जब विक्की का ब्रेसलेट रश्मि देसाई के बालों में अटक गया था। तो सुना आपने किस तरह से कुछ इनसेंसिटिव यूज़र्स विक्की के इस दर्दनाक हालात का जिम्मेदार अंकिता को बताते हुए खूब ट्रोल कर रहे हैं और यह दावे भी कर रहे हैं कि विक्की की यह बुरी हालात मियां बीवी के झगड़े के दौरान हुई होगी।
हालांकि आपको बता दें कि यह सभी बातें और दावे एकदम गलत और बेबुनियाद है क्योंकि तीन दिन कोकिलाब बेन अस्पताल में रहे विक्की जैन को दर्द में तड़पता देख अंकिता पूरी तरह से अपना हौसला खो चुकी थी और इस बात का खुलासा करते हुए अंकिता लोखंडे के खास दोस्त संदीप सिंह ने कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है।
साथ ही हादसे की डिटेल्स देते हुए 3 दिन तक विक्की की दिनरा सेवा कर रही अंकिता का सच भी बताया है। साथ ही इसी पोस्ट में संदीप ने यह भी बताया कि विक्की जैन के हाथ में 45 टांके आए हैं। 3 दिन कोकिला बेन अस्पताल में रहने और दर्द झेलने के बाद अभी भी विक्की की रिकवरी में लंबा वक्त लगेगा। पति की नाजुक हालत देख तीन दिन अंकिता के लिए बेहद ही टफ रहे। तस्वीरों में आप देख सकते हैं हॉस्पिटल में विक्की पर कभी प्यार लुटाती तो कभी केयर करती हुई अंकिता साफ नजर आ रही हैं तो कभी सर झुकाए इमोशनल होते हुए भी दिखाई दे रही हैं।
लेकिन फिर भी मुश्किल वक्त में हिम्मत रखते हुए अंकिता लोखंडे विक्की को संभाल रही हैं। बहरहाल यह बात तो सभी जानते हैं कि अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन पर जान छिड़कती हैं और उन्हें बेशुमार प्यार भी करती हैं। तो अंकिता सपने में भी विक्की को नुकसान पहुंचाने का नहीं सोच सकती और अब विक्की की यह हालत क्यों और कैसी हुई है यह तो अंकिता या फिर विक्की के किसी अनाउंसमेंट के बाद ही क्लियर हो पाएगा।
