एकता कपूर ने चुन ली अपनी नई नागिन। एक तस्वीर ने खोले नागिन सेवन सीजन के सारे राज। मोनी तेजस्वी के बाद अब ये एक्ट्रेस पिलाएंगी विश के घूंट। नई नागिन का नाम जान फैंस हुए एक्साइटेड। शूटिंग हो गई शुरू। अब पहले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार।
एकता कपूर की सुपर नेचुरल फ्रेंचाइजी नागिन अब अपने सातवें सीजन के साथ वापसी कर रहा है और हर बार की तरह इस बार भी लोग एक ही सवाल बार-बार पूछे जा रहे हैं। एक ही बात जानने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं कौन होगी सीजन 7 की वो नागिन? इस सवाल का जवाब आपके लिए लेकर आ गया है। जैसा कि सभी जानते हैं टीवी के धमाकेदार शो नागिन ने अपने हर सीजन के साथ छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी।
वहीं अब एकता कपूर का शो नागिन अपने सातवें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर करने के लिए फिर से एकदम तैयार है। नागिन सेवन के लिए एकता कपूर की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। बीते कुछ वक्त से नागिन सेवन के लिए कई टीवी एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया था। मिली जानकारी के अनुसार शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने अपकमिंग शो के लिए एक हसीना के नाम पर मुर लगा दी है। वो एक्ट्रेस नागिन सेवन के साथ छोटे पर्दे पर धमाका करती हुई नजर आएंगी।
अब आपको बिना देरी किए बताते हैं वह एक्ट्रेस आखिर है कौन? नागिन के सातवें सीजन के लिए जिस एक्ट्रेस का नाम तय किया गया है, वह और कोई नहीं बल्कि प्रियंका चाहर चौधरी हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नागिन सेवन के लिए प्रियंका चाहर चौधरी कंफर्म हो चुकी हैं।
लेकिन आपको यह भी बता दें कि एकता कपूर ने कास्ट के सिलसिले में अभी ज्यादा कुछ शेयर नहीं किया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शो की लीड एक्ट्रेस का नाम तय हो चुका है कि प्रियंका चाहर चौधरी बतौर नागिन शो में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। हालांकि इस पर अभी नागिन सेवन की टीम और खुद प्रियंका चाहर चौधरी की ओर से पुष्टि होना बाकी है। वहीं आपको बता दें प्रियंका चहर चौधरी से पहले एकता कपूर के नागिन सेवन के लिए अंकिता लोखंडे, अविका गौर, ईशा मालवीय और कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे।
जहां प्रियंका का नाम बतौर लीड एक्ट्रेस लगभग कंफर्म माना जा रहा है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार नागिन से के लीड एक्टर के नाम पर अभी भी मेकर्स ने मुर नहीं लगाई है। शो के लिए विवियन डसेना से लेकर अविनाश मिश्रा तक का नाम सामने आ चुका है। लेकिन नागिन से की टीम की ओर से लीड एक्टर के नाम पर कंफर्मेशन होना अभी बाकी है।
वहीं आपको बता दें पिछले सीजन नागिन सिक्स में तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में नजर आई थी और एक सफल परफॉर्मेंस के साथ शो जुलाई 2023 में खत्म हो गया था।
2018 से ही शो हर सीजन में नई एक्ट्रेसेस को लाता है जिससे ऑडियंस को खूब मेलो ड्रामा, फैंटसी और नए चेहरे को देखने का मौका मिलता है। बताते चले एकता कपूर के शो नागिन के पहले सीजन का प्रीमियर 2015 में मोनी रॉय के साथ हुआ था। इस सीरीज ने टेलीविजन की टीआरपी में तेजी से तरक्की की और अपना अलग फैन बेस बना लिया था। जिसके बाद सीजन दर सीजन आते रहे और अब सातवां सीजन आ रहा है।
