बेवकूफी हादसा या पब्लिसिटी स्टंट। चलती लोकल ट्रेन से छलांग लगाने वाली एक्ट्रेस के इरादों पर उठ रही हैं उंगलियां। आखिर कौन है करिश्मा शर्मा जो ट्रेन से कूद घायल होने के बाद बटोर रही हैं सुर्खियां। कभी न्यूड फोटोशूट से खींचा लोगों का ध्यान तो कभी हार्दिक पांड्या संग नजदीकियां देख लोग हुए हैरान। कई बार सनसनी मचा चुकी हैं करिश्मा।
चलती लोकल ट्रेन से छलांग लगाकर हॉस्पिटल पहुंची एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा इस वक्त सुर्खियों में छाई हैं। करिश्मा ने खुद इंस्टा पर पोस्ट लिख अपनी आपबीती बताई है कि कैसे दोस्तों के चक्कर में उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी और यह हरकत उन पर इस कदर भारी पड़ी कि वह बुरी तरह से घायल हो गई।
एक तरफ अस्पताल में करिश्मा का इलाज चल रहा है तो दूसरी तरफ इंटरनेट पर उनकी बीती जिंदगी को खंगाला जा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है लोकल ट्रेन से छलांग लगाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा। बता दें कि 31 साल की करिश्मा शर्मा कई बार खबरों के बाजार में सनसनी मचा चुकी हैं। कभी हार्दिक पांड्या के साथ नजदीकी के चलते करिश्मा ने लोगों की अटेंशन ग्रैब की तो कभी फोटो शूट से बवाल मचाया तो कभी होकर इंटरनेट का पारा बढ़ाया।
बता दें कि 31 साल की करिश्मा शर्मा कई पॉपुलर फिल्मों और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रही हैं। अपनी बोल्ड इमेज से करिश्मा ने हमेशा लोगों का ध्यान खींचा है। हां, वो बात अलग है कि यह बोल्डनेस करिश्मा के एक्टिंग करियर को ज्यादा उड़ान नहीं दे पाई। करिश्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शोज़ से की थी। साल 2014 में Zee TV के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस शो में करिश्मा ने पिया अर्जुन किलोस्कर का रोल प्ले किया था।
इसके बाद करिश्मा ने प्यार तूने क्या किया? यह है मोहब्बतें। सिलसिला प्यार का जैसे फिक्शन और कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो जैसे कॉमेडी शोज़ में भी काम किया। टीवी शोज़ में काम करते-करते करिश्मा ने बॉलीवुड में भी एंट्री की। प्यार का पंचनामा 2, सुपर 30 और एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में करिश्मा ने काम किया है। हालांकि करिश्मा को असल पहचान मिली एकता कपूर की रिटर्न से। जिसमें उन्होंने रागिनी का लीड रोल प्ले किया था। इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ नजदीकी की खबरों के चलते भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं करिश्मा शर्मा।
दरअसल साल 2018 में करिश्मा और हार्दिक की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। जब क्रिकेटर ने अपना 25वां बर्थडे कुछ टीवी एक्ट्रेसेस के साथ सेलिब्रेट किया था। क्रिस्टल डिसूजा, करिश्मा तन्ना के अलावा करिश्मा शर्मा भी हार्दिक के इस 25वें बर्थडे बैच में पहुंची थी। करिश्मा अपनी फोटोशूट से भी कई बार सनसनी मचा चुकी हैं। अपने स्ट्रगलिंग डेज में करिश्मा ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया था। इसके बाद उन्होंने बेशर्मी की हदें पार कर न्यूड फोटो शूट भी करवाया।
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया था। हालांकि करिश्मा की ये बोल्डनेस उनके करियर के लिए खास काम नहीं आई। लंबे वक्त से करिश्मा किसी शो या फिल्म में नहीं दिखी हैं। आखिरी बार वो साल 2022 में रिलीज हुई अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म एक विलेन रिटेंस में छोटे से रोल में नजर आई थी। साल 2023 में करिश्मा अब्दुल रोजिक के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखी थी। इसके बाद वह किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं।
