गंभीर हादसे का शिकार हुई थी तनषा। 22 साल पहले काजोल की बहन के सामने खड़ी थी मौत। खाई में गिरी गाड़ी बाल-बाल बची जान। हादसे के बाद तनषा ने खोई याददाश्त। सालों बाद किया दर्दनाक हादसे का खुलासा। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई। एक्टर्स को लेकर खबर आई है कि वह गंभीर हादसे का शिकार हो गई थी।
यह हादसा उनके लिए इतना दर्दनाक था कि उनकी याददाश्त तक चली गई थी। गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना करीब 22 साल पहले की है जिस बात का खुलासा अब उन्होंने सालों बाद किया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस भी दंग रह गए हैं। तो चलिए बिना किसी देर के आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
दरअसल हाल ही में तनशा ने अपने साथ हुए उस दर्दनाक हादसे को याद किया। एक्ट्रेस ने बताया कि किस तरह उनके सिर पर इतनी गहरी चोट लगी थी कि उनकी याददाश्त तक चली गई थी।
उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में एक डेढ़ साल का वक्त लग गया। अपने इंटरव्यू में तनीषा ने खुलासा किया कि उनके साथ यह हादसा तब हुआ जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा ही था।
बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने साल 2003 में फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वो हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें उनकी जान भी जा सकती थी। उस गंभीर हादसे के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया मेरे डायरेक्टर कार चला रहे थे।
यह एक अच्छी फिल्म थी। हम खूब एंजॉय कर रहे थे। कार में डीनो मोरिया, मैं और गौरव कपूर थे। सभी ने सोचा था कि उस दिन साथ में काम पर जाएंगे।
डायरेक्टर कार चला रहे थे और काली बर्फ पर उनकी कार फिसल गई। गाड़ी सीधे खाई में गिरी। गौरव के हाथ में तीन जगह फ्रैक्चर हो गए। दीनू को भी फ्रैक्चर हुआ था। मुझे कनेक्शन हुआ था। डॉक्टर ने बताया कि मेरा दिमाग मेरे सिर के स्किन के किनारे की ओर खिसक गया था और फिर अपनी जगह पर आ गया था। जिसके कारण मेरे दिमाग का बाया या दाया हिस्सा सूझ गया था। इसे ठीक होने में 1 साल से ज्यादा का समय लगा।
लेकिन मुझे यह फिल्म और बाकी फिल्में पूरी करनी थी। इतना ही नहीं तनषा ने बताया कि किस तरह उन्होंने चोटिल होने के बावजूद अपने काम को नजरअंदाज नहीं किया।
इस गंभीर हालत में भी उन्होंने शूट पूरा किया। हालांकि शूटिंग के दौरान तनषा को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसी इंटरव्यू के दौरान तनषा ने बताया कि सिर पर चोट लगने की वजह से वह लगातार काम नहीं कर पाती थी।
वह 2 घंटे काम करती थी और फिर 3 घंटे सोती थी। इस हादसे के बाद उनका वजन भी काफी बढ़ गया था। जिसके चलते उन्हें फिल्में मिल पाने में मुश्किलें हो रही थी। बता दें कि तनषा मुखर्जी की पहली फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी जो साल 2003 में आई थी।
फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। हालांकि अपनी बहन जैसा नाम, पहचान और शोहरत नहीं कमा पाई।
