शादी से पहले डबल डेटिंग कर रही थी करिश्मा कपूर। बिजनेसमैन और सुपरस्टार के साथ जुड़ा था नाम। बॉयफ्रेंड ने फोन कर एक्ट्रेस की लगाई थी क्लास। संजय कपूर की एक्स वाइफ के गसिप्स के गलियारों में थे खूब चर्चे। संपत्ति विवाद के बीच खुल रहे करिश्मा के काले चिट्ठे। करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की 300 करोड़ की संपत्ति विवाद मामला लगातार बिगड़ता ही जा रहा है। संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने खुद को उत्तर अधिकारी बताते हुए कहा है कि 15 साल से करिश्मा और संजय के बीच कोई रिश्ता नहीं था।
जिसके चलते करिश्मा की पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब बातें हो रही हैं। वो कब किसके साथ रिलेशनशिप में थी सब कुछ खंगाला जा रहा है। इसी बीच संजय कपूर से शादी से पहले उनके डबल डेटिंग की अफवाहों को सालों बाद फिर हवा मिल गई है। जी हां, एक वक्त था जब गॉसिप्स के गलियारों में खूब कानफूसी थी कि वो एक साथ दो लोगों को डेट कर रही थी। एक बिजनेसमैन, एक सुपरस्टार और करिश्मा कपूर। उनके कई पुराने इंटरव्यूज भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। अब एक समय में बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली करिश्मा कपूर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरा करती थी। 90 के दशक में जब करिश्मा कपूर का करियर बुलंदियों पर था, तब उनकी निजी जिंदगी भी खूब चर्चा का विषय हुआ करती थी।
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया था। बता दें अजय देवगन के साथ उन्होंने जिगर, सुहाग और संग्राम जैसी फिल्मों में काम किया था। जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर अफवाहओं का बाजार गरमा गया था। इसी दौर में एक और नाम करिश्मा की जिंदगी से जुड़ा बिजनेसमैन जय वाडिया। इस रिश्ते को लेकर भी काफी गॉसिप्स हुई थी। करिश्मा ने बताया था कि जय वाडिया ने उन्हें लंदन से फोन किया और पूछा, “यह सब क्या सुन रहा हूं?” क्या इसी के लिए तुम एक्ट्रेस बनी हो?” उन्होंने कहा कि जय सिर्फ उनका अच्छा दोस्त था लेकिन मीडिया की खबरों की वजह से वह असहज हो गई थी।
वहीं जब उनसे अजय देवगन को लेकर सवाल किया गया। अजय के साथ अपने रिश्ते को लेकर करिश्मा ने कहा हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। मुझे नहीं पता अजय के मन में क्या है क्योंकि उसने कभी कुछ कहा नहीं। शादी तक बात पहुंच गई है। यह सब अफवाहएं हैं। मैं तो अभी खुद एक बच्ची हूं। बताते चले साल 2003 में करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की। वहीं संजय पहले भी शादी कर चुके थे और पहली पत्नी नंदिता मेहतानी से तलाक ले चुके थे।
हालांकि करिश्मा और संजय की शादी भी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और 2014 में तलाक की अर्जी दे दी गई जो 2016 में मंजूर हो गई थी। शादी के 13 साल में दोनों के दो बच्चे हुए समायरा और किियान। अब यही बच्चे अपने पिता की संपत्ति में हिस्सा मांग रही हैं। जिसके जवाब में संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने कहा है कि करिश्मा के बच्चों को ₹100 करोड़ पहले ही दिए जा चुके हैं।
