कुनिका के बेटे आर्यन के बयान के बाद तिलमिलाए कुमार शानू कहा – मुंह मत खुलवाओ वरना..

सीनियर एक्ट्रेस और अब बिग बॉस कंटेस्टेंट कुनिका सदानानंद अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। कुनिका ने ही कुछ समय पहले कुमार शानू के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। और अब कुनिका के बेटे आर्यन लाल ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी मां कुमार शानू को अपना सोलमेट मानती थी।

लेकिन उनका यह रिश्ता कुमार शानू के साथ टॉक्सिक हो गया था। अब इसी का जवाब दिया है कुमार शानू के बेटे जान कुमार शानू ने। उन्होंने कुनिका और उनके बेटे के बयानों पर रिएक्ट करते हुए कहा उन्होंने कुनिका का नाम लिए बिना कहा इन्होंने पूरी जिंदगी यही किया है।

शादीशुदा या कोई भी मर्द हाथ लगा है तो बस उसे इसके आगे वो कहते हैं कि अभी ज्यादा बोलूंगा तो बहुत ज्यादा धोतियां खुल जाएगी। जान कुमार शानू का यह स्टेटमेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जहां कुनिका अक्सर अपने इंटरव्यूज में या शो में भी कुमार शानू और अपने रिश्ते के बारे में बात कर चुकी है। वहीं कुमार शानू ने अभी तक कुनिका के इन बातों पर कभी भी रिएक्ट नहीं किया है। बट अब जान कुमार शानू ने जिम्मेदारी ले ली है अपने पिता की तरफ से जवाब देने

Leave a Comment