10,000 करोड़ के लिए एक्ट्रेस ने छोड़ी एक्टिंग। पति के लिए कुर्बान किए अपने सपने। 21 की उम्र में शादी कर बनी हाउसवाइफ। शादी के बरसों बाद होने लगा पछतावा। अब 37 की उम्र में कर रही एक्टिंग में कमबैक।
बॉलीवुड में आप सभी ने कई कपल्स ऐसे देखे होंगे जिन्होंने नाम, शहरत और पैसे के लिए अपने सपनों को कुर्बान कर डाला। आज जिस एक्ट्रेस की बात हम करने वाले हैं, उसके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। बेहद ही कम उम्र में एंटरटेनमेंट जगत में इस एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म से ही पहचान बना ली थी। लेकिन 21 की उम्र में अपने सपनों को छोड़ शादी कर हाउसवाइफ बन बैठी थी।
जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं T-seरीज की मालकिन दिव्या खोसला की। एक्ट्रेस और फिल्म मेकर दिव्या खोसला ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी की थी। लेकिन कुछ साल बाद ही इनके तलाक की खबरें आनी शुरू हो गई थी।
एक्ट्रेस ने अपने नाम से पति का सरनेम भी हटा दिया था। जिससे लोगों में इनके अलगाव की खबरें तेज हो गई थी। लेकिन बाद में भूषण कुमार ने बताया था कि उन्होंने ऐसा ज्योतिषी के कारण किया है। लेकिन अपनी इस गलती का पछतावा दिव्या को सालों बाद हुआ। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें शादी के बाद फिल्मों में काम करने की इजाजत नहीं थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि शादी के बाद उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह उन्होंने एक्टिंग से सीधा डायरेक्शन की दुनिया में अपना कदम रखा।
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही उनकी शादी टी- सीरीज के मालिक भूषण कुमार से तय हो गई थी। इस बारे में बात करते हुए दिव्या ने कहा, मैं शुरू से ही बहुत क्रिएटिव रही हूं। मेरी जल्दी शादी हो गई थी। अब तुम्हारे हवाले रिलीज से पहले मेरी शादी फिक्स हो गई और उसके बाद मेरी फैमिली जाहिर है कि वह मेरी एक्टिंग करने के लिए तैयार नहीं थी। दिव्या ने आगे बताया कि एक्टिंग की परमिशन ना होने की वजह से उन्होंने अपना डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी को करियर चुनने का फैसला लिया।
उन्होंने बताया दरअसल मैंने सिनेैटोग्राफी और फिल्मिंग सीखना शुरू कर दिया था। छोटी थी मैं कभी पढ़ रही थी मैं तो मैंने सिनेैटोग्राफी सीखी। एडिटिंग सीखी। फिर सोनू निगम के पिता के लिए अपना पहला म्यूजिक वीडियो भी डायरेक्ट किया जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था। अब बता दें कि दिव्या और भूषण कुमार की पहली मुलाकात एक करीबी दोस्त के घर पार्टी में हुई थी। भूषण को पहली नजर में ही एक्ट्रेस से प्यार हो गया था। एक इंटरव्यू में दिव्या ने बताया कि भूषण इस मुलाकात के बाद उन्हें बार-बार मैसेज कर रहे थे।
लेकिन वो उन्हें नजरअंदाज कर रही थी। दिव्या ने जब भूषण के मैरिज का जवाब नहीं दिया तो भूषण ने अपने कजिन को दिव्या के पास भेजा।
यह जानने के लिए कि वो मैसेज का जवाब क्यों नहीं दे रही है। कजिन ने दिव्या को यह भी बताया कि भूषण उन्हें पसंद करते हैं। इसके बाद एक पारिवारिक शादी में दिव्या और भूषण के परिवार वाले एक दूसरे से मिले।
दिव्या के परिवार को भूषण पसंद आ गए। क्योंकि इतने अमीर होने के बाद भी वह काफी शांत स्वभाव के थे। एक साल बाद ही 13 फरवरी 2005 को दिव्या और भूषण ने जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर में शादी कर ली।
शादी काफी सिंपल थी। शादी के बाद दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन रखा था। साल 2011 में दिव्या और भूषण के घर बेटे रूहान का जन्म हुआ। लंबे वक्त से एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद दिव्या ने साल 2024 में आई फिल्म सभी से कमबैक किया था। और अब एक्ट्रेस एक चतुरनार के चलते सुर्खियों में छाई हुई है। [संगीत]
