हिना खान ने एक दिन में ट्राई किए 40 आउटफिट। थक कर चूर हुई टीवी की अक्षरा। बीमारी से कम हुआ एक्ट्रेस का स्टैमिना। काम के साथ-साथ करवा रही हैवी ट्रीटमेंट। कभी चढ़ रही तो कभी स्वेलिंग पर लगा रही आइस। फैंस ने दी हिम्मत की दाद। टीवी की मशहूर पर्सनालिटी हिना खान इन दिनों अपने पति रॉकी जयसवाल के साथ शो पतिप्नी और पंगा में नजर आ रही हैं।
सेट पर वापस आना काम करना उन्हें बहुत खुशी दे रहा है। वो ब्लेस्ड फील कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की जिससे उनका स्ट्रगल भी साफ नजर आ रहा है। उनकी हिम्मत तो उनका साथ दे रही है।
लेकिन शरीर का स्टैमिना बहुत कम हो गया है। जिससे वह जल्दी थक जाती हैं। जैसा कि सभी जानते ही होंगे हिना खान एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्हें स्टेज थ्री का ब्रेस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ था। अब बेशक वह कैंसर फ्री हो गई हैं लेकिन रिकवरी ट्रीटमेंट अभी भी चल रहा है ताकि कैंसर वापस ना लौट सके।
हैवी ट्रीटमेंट के चलते कभी उन्हें हाथों में स्वेलिंग आ जाती है तो कभी उन्हें ड्रिप लगवानी पड़ती है। हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ के कुछ स्नीक पीक अपने फैंस के साथ शेयर किए। जिसे फैंस चिंता में तो आए लेकिन फिर उन्होंने एक्ट्रेस की हिम्मत की खूब दाद दी। हिना ने अपने शो के सेट से एक तस्वीर शेयर की जिसमें देखा जा सकता है बहुत सारे कपड़े इधर-उधर फैले हुए हैं। तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया कि परफेक्ट लुक पाने के लिए उन्होंने 40 आउटफिट बदले। उसके बाद वो तैयार हुई और शो किया। इस प्रोसेस से एक्ट्रेस थोड़ा थक भी गई थी। इसी के साथ उन्होंने और भी तस्वीरें शेयर की जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी असिस्टेंट उन्हें हील्स पहना रही है क्योंकि उनका पैर ट्रीटमेंट की वजह से इतना सूझ गया है जिससे उनके लिए कोई भी फुटवेयर पहनना बेहद मुश्किल हो गया है।
साथ ही उन्होंने अपने हाथों पर दवाइयों इंजेक्शन से होने वाले नीले निशान भी दिखाए। फोटो शेयर करने के साथ ही हिना खान ने एक नोट भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मेरी नसें इतनी नाजुक है कि चोट और सूजन के कारण अस्थाई रूप से कमजोरी आ जाती है। हर दूसरे दिन बार-बार चुभन के कारण कई दिनों तक कुछ भी पहनना मुश्किल हो जाता है। लेकिन शो तो चलना ही चाहिए।
इस दौरान उनके हाथों में सूजन भी दिखी। इन्हीं फोटोस के बाद उनके फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं। बता दें हिना ने बीमारी में भी अपना काम जारी रखा। अपने शूट की तस्वीरें वह लगातार शेयर करती रहती हैं। साथ ही उन्होंने पति रॉकी के साथ भी अपनी बॉन्डिंग फैंस को दिखाई।
आपको बता दें साल 2024 में हिना खान ने अपने कुछ टेस्ट करवाए थे जिसके बाद उनको ब्रेस्ट कैंसर स्टेज थ्री डिटेक्ट हुआ था। इसके बावजूद एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और वह संघर्ष करती रही। हिना खान की इस लड़ाई में उनके पति ने भी उनका बखूबी साथ दिया। फिलहाल कपल टीवी के रियलिटी शो पतिप्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं और हिना खान इस शो के दौरान अपनी जर्नी पर भी बात करती रहती हैं।
