मुन्ना उर्फ संजय दत्तने 66 की उम्र में की नई शुरुआत, फैंस को दिखाई झलक

मुन्ना भाई संजय दत्त ने खोला नया रेस्टोरेंट। ड्रीम प्रोजेक्ट को दिया सोलेर नाम। सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई रेस्टोरेंट की पहली झलक। तस्वीरें देख खुश हो गए चाहने वाले। लगाई बधाइयों की झड़ी।

हीरो हो या खलनायक। बॉलीवुड में अपनी तगड़ी स्क्रीन प्रेजेंस से सभी का दिल जीतने वाले संजय दत्त अब एक शानदार रेस्टोरेंट के मालिक भी बन गए हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस में जबरदस्त एंट्री ले ली है। सबके चहेते संजू बाबा अब हॉस्पिटिटी इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। इस बात का ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया।

अपने पहले रेस्टोरेंट को लॉन्च करने की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस रेस्टोरेंट का नाम उन्होंने सोलेर रखा है जो मुंबई में खुलने वाला है। यह जगह फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। उन्होंने Instagram पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें रेस्टोरेंट की झलक दिखाई है और कैप्शन में लिखा है मैंने दुनिया भर का खाना खाया है। अब प्लेट में परोसने की बारी मेरी है।

सोलार मुंबई में आपका स्वागत है। वहीं बता दें यहां आपको एशियन और इंडियन टच के स्वादिष्ट डिशेस मिलेंगी। कुल मिलाकर काफी डायवर्सिटी वाला मेन्यू होगा। संजय दत्त ने अपने पोस्ट में इशारा किया है। यह सिर्फ पहला कदम है। आगे और भी प्लांस हैं।

संजय दत्त जो अपने काम के लिए जाने जाते हैं। जैसे मुन्ना भाई, एमबीबीएस, अग्निपथ और भी कई हिट फिल्में और अब अपने करियर में एक नया कदम उठा रहे हैं। सच कहें तो वीडियो की तस्वीरें देखकर लग रहा है सोलर एक अलग तरह का डाइनिंग एक्सपीरियंस देने वाला है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं शानदार एंबियंस सॉफ्ट मूड लाइटिंग आरामदायक कंफर्टेबल बैठने की जगह और लेटेस्ट फ़ूड और ड्रिंक्स ऑप्शंस यह कहना गलत नहीं होगा कि सोलैर सच में खाने के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बनने वाला है। जहां फ्लेवर्स के साथ-साथ एंबियंस भी आपको एक यादगार एक्सपीरियंस जरूर देगा।

सोलर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक यह रेस्टोरेंट जल्द ही अपनी शुरुआत करने वाला है और यहां आपको एशियन इंडियन और चाइनीस जैसी डवर्स क्वज़ंस मिलेंगी। फाइन डाइनिंग एक्सपीरियंस के साथ-साथ यहां एक बार भी होगा जो वर्ल्ड क्लास कॉकटेल्स सर्व करेगा और संजय दत्त के मुंबई रेस्टोरेंट से आप इससे कम की उम्मीद कर भी कैसे सकते हैं? इसके अलावा इस रेस्टोरेंट को मुंबई के ग्रैंड हयात बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स में खोलने की योजना है।

जानकारी के लिए बता दें यह रेस्टोरेंट संजय दत्त ने बिजनेसमैन ईशान वर्मा और अमित लखियानी के साथ पार्टनरशिप में ल्च किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें संजय दत्त के कई और बिजनेस वेंचर्स भी पहले से ही हैं। जिसमें एक स्कॉच विस्की ब्रांड द ग्लनवk वहीं उनका दुबई में भी एक ऑनलाइन चाय और स्ट्रीट फूड का ब्रांड है जिसका नाम है दत्स फ्रैंक टी जिसकी शुरुआत उन्होंने दिसंबर 2024 में की थी। वहीं आपको बता दें संजय दत्त प्रोडक्शन और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स नाम के प्रोडक्शन हाउसेस भी संजय दत्त के हैं।

Leave a Comment