सात अफेयर, दो सगाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर। एक्शन नहीं दिलों के भी खिलाड़ी रहे हैं अक्षय कुमार। एक दो नहीं आधा दर्जन हसीनाओं संग जुड़ा खिलाड़ी कुमार का नाम। रवीना शिल्पा के दिलों से खेले तो 13 साल बड़ी रेखा संग भी बढ़ाई नजदीकियां। फिर भी होने वाली सांस ने समझा गे तो साबित करने के लिए देनी पड़ी अग्नि परीक्षा। बॉलीवुड का ओरिजिनल खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार आज 58 साल के हो गए हैं।
34 साल का करियर, 150 से ज्यादा फिल्म, ढाई हजार करोड़ की नेटवर्थ, देश विदेश में आलीशान घर। आज अक्षय सफलता के उस मुकाम पर है जहां वो कई बॉलीवुड आउटसाइडर्स के रोल मॉडल हैं। हालांकि अक्षय की जिंदगी का एक और पहलू है और वह है उनका दिल फेंक अंदाज। एक दौर था जब अक्षय एक के बाद एक फिल्में साइन कर बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत कर रहे थे।
उसी दौर में वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में छाए रहे। प्यार के मैदान में भी वो खिलाड़ी बने रहे और अपनी जिंदगी में आने वाली हर खूबसूरत हसीना के दिल से खेलते रहे।
उनके अफेयर की खबरें आए दिन बॉलीवुड खबरों के गलियारों में नमक मिर्च लगाकर बताई और छापी जाती थी। वह बात अलग है कि अक्षय ने इन अफेयर की खबरों पर कभी चुप्पी नहीं तोड़ी। लेकिन उनका नाम एक या दो नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा हसीनाओं संग जुड़ा। सात अफेयर, दो सगाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर। अक्षय की जिंदगी में हमेशा हसीनाओं का आना-जाना लगा रहा।
अक्षय कुमार की पहली गर्लफ्रेंड रही पूजा बत्रा। कहते हैं कि अक्षय ने जब इंडस्ट्री में महज कदम रखा ही था तो उनकी सबसे पहली मुलाकात पूजा से ही हुई थी। उस वक्त अक्षय कुमार स्ट्रगलिंग एक्टर थे तो वहीं पूजा बत्रा सुपर मॉडल। ऐसा भी कहा जाता है कि अक्षय ने पूजा को एक सीढ़ी की तरह इस्तेमाल किया था। अक्षय पूजा की मदद से ही फिल्मी पार्टीज में जाया करते थे। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले अक्षय और पूजा मॉडलिंग के दिनों में एक दूसरे के बहुत नजदीक थे, लेकिन अक्षय को स्टारडम मिलने के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। पूजा के बाद अक्षय की जिंदगी में आई आयशा जुलका।
अक्षय और आयशा ने पहली बार फिल्म खिलाड़ी में काम किया था। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था। कई फिल्मों में दोनों ने साथ में काम भी किया। उसी दौर में अक्षय और आयशा के बीच असल जिंदगी में भी प्रेम कहानी शुरू हो गई थी। कहते हैं कि आयशा अक्षय को लेकर बेहद पज़ेसिव हो गई थी और यही बात अक्षय को पसंद नहीं आई थी। नतीजा अक्षय आयशा से पीछा छुड़ाने लगे। कहा जाता है कि उन दिनों आयशा बी आर स्टूडियोज में बने डबिंग स्टूडियो में घंटों बैठकर रोती थी। आयशा जुलका के बाद अक्षय के लव गेम का मोहरा बनी मस्तमस्त गर्ल रवीना तंदन। कहा जाता है कि रवीना के बबली नेचर पर अक्षय पहली मुलाकात में ही मर मिटे थे। तो वहीं रवीना के टूटे दिल को भी अक्षय में सहारा दिखा था। अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद रवीना अक्षय के प्यार में खो गई थी। फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान दोनों प्यार में पड़े थे। यहां तक कहा जाता है कि दोनों ने वर्सोवा के शिव मंदिर में चोरी-छिपे सगाई भी कर ली थी।
लेकिन इस प्यार को भी खूबसूरत अंजाम नहीं मिला। अक्षय ने शिल्पा शेट्टी के लिए रवीना को रातोंरात धोखा दिया था। वैसे अक्षय की जिंदगी में से रवीना टंडन के जाने और शिल्पा शेट्टी के आने के बीच एक और हसीना ने उनकी जिंदगी में दस्तक दी थी और वह थी रेखा। फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अक्षय खुद से 17 साल बड़ी एक्ट्रेस रेखा के साथ नजदीकियां बढ़ा बैठे थे। यह नजदीकियां इस कदर बढ़ी थी कि रवीना भी इनसिक्योर हो गई थी। जिसके बाद रवीना ने एक फिल्म मैगजीन में इंटरव्यू देकर रेखा पर उनके बॉयफ्रेंड पर डोरे डालने का आरोप लगाया था। खैर, रेखा की वजह से तो नहीं, लेकिन शिल्पा शेट्टी की वजह से रवीना का दिल प्यार में दूसरी बार टूटा। शिव मंदिर में अंगूठी पहनाकर चोरी-चुपके सगाई करने वाले अक्षय रवीना से शादी का वादा कर मुकर गए और शिल्पा शेट्टी के प्यार में पड़ गए।
दोनों फिल्म में खिलाड़ी तू अनाड़ी के दौरान करीब आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने शिल्पा से भी बिल्कुल उसी अंदाज में सगाई की जैसे कि रवीना के साथ की थी और फिर शिल्पा का दिल भी अक्षय ने बिल्कुल वैसे ही तोड़ा था। शिल्पा के साथ प्यार का खेल खेलते हुए ही अक्षय ट्विंकल खन्ना पर लट्टू हो बैठे थे। हालांकि इस बार प्यार का यह खेल शादी के मंडप तक पहुंचा। लेकिन ट्विंकल को अपने जीवन साथी बनाने के लिए अक्षय को कई पापड़ बेलने पड़े। यहां तक कि अग्नि परीक्षा भी देनी पड़ी। अक्षय और ट्विंकल की मुलाकात एक फिल्म मैगजीन के फोटोशूट के लिए हुई थी। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। बाद में जब ट्विंकल ने अपने पिता राजेश खन्ना और मां डिंपल को अक्षय से शादी करने के इरादे के बारे में बताया तब उनका परिवार सीधे तौर पर इस शादी के लिए तैयार नहीं हुआ था। एक इंटरव्यू में अक्षय ने खुलासा किया था कि उनकी सास ने उन्हें गेट तक समझ लिया था।
उन्होंने अक्षय ट्विंकल को लिविन में रहने की सलाह दी। तकरीबन 2 साल तक अक्षय और ट्विंकल लिविन में रहे। वहीं बाद में अक्षय ने ट्विंकल के सामने शर्त रखी कि अगर उनकी फिल्म मेला फ्लॉप हो जाती है तो वह बॉलीवुड छोड़कर उनसे शादी करेंगी और हाउसवाइफ बनकर रहेंगी। और ऐसा ही हुआ भी। वहीं शादी के 15 साल बाद करण जौहर के शो कॉफी विद करन में ट्विंकल खन्ना ने खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले अक्षय का लिटमस टेस्ट करवाया था। सीधे शब्दों में कहें तो ट्विंकल ने अक्षय के परिवार की जेनेटिक हिस्ट्री की जांच करवाई थी और तब जाकर इसे शादी को हरी झंडी दी थी।
हालांकि इसके बाद ट्विंकल और अक्षय की शादी में भूचाल तब आया जब एक्टर की लाइफ में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री हुई। दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां ऐसी बढ़ी कि इंडस्ट्री में इनके अफेयर की खबरें फैलते देर नहीं लगी। वहीं जब ट्विंकल तक अक्की के अफेयर की खबरें पहुंची तो फिल्म बरसात के सेट पर पहुंचकर उन्होंने खूब हंगामा किया।
तमाशा इस कदर बढ़ा कि खुद को बदनामी से बचाने के लिए और अपनी टूटती शादी को फिर से दोबारा पटरी पर लाने के लिए अक्षय ने वह फिल्म रातोंरात छोड़ दी। तो वहीं ट्विंकल ने प्रियंका संग अक्षय के काम करने पर हमेशा के लिए बैन लगा दिया।
