निधन से डरते हैं सलमान खान। हर पल दबंग खान को सताता है अनहोनी का डर। सलीम खान के लाडले बेटे को है बढ़ती उम्र का खौफ। पहली बार भाईजान ने खोली दिल की बात। वेल, यह सवाल और दावे हमारे नहीं बल्कि उन सोशल मीडिया यूज़र्स के हैं जिन्होंने बड़े पर्दे के दबंग खान उर्फ़ एक्टर सलमान खान का लेटेस्ट खुलासा सुना है।
59 साल के हो चुके सलमान खान अब यह कहते खुद सुनाई दिए हैं कि आगे आने वाले दिन बहुत कम है। अब भाईजान के स्टेटमेंट को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। साथ ही सलमान के इस खुलासे ने लोगों के होश भी उड़ा दिए हैं।
दरअसल सबसे पहले आपको बता दें कि इन दिनों टाइगर एक्टर सलमान खान बिग बॉस 19 का सीजन पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं और हमेशा की तरह अपने स्वैग से सभी को इंप्रेस भी कर रहे हैं। लेकिन अब बिग बॉस के मंच पर सलमान खान ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। दरअसल बिग बॉस के 19वें सीजन में सलमान खान शो के कंटेस्टेंट और जाने-माने सिंगर अमाल मलिक को सोते रहने पर फटकार लगाते हुए नजर आए थे और अमाल मलिक के दोपहर की नींद लेने पर सलमान ने अपनी फीलिंग भी शेयर की थी।
साथ ही बताया था कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है तो उनके लिए जिंदगी के हर पल को खुलकर जीना बहुत मायने रखने लगा है। वेल अपनी बात को आगे कंटिन्यू करते हुए और अपनी उम्र पर इशारा करते हुए भाईजान ने कहा था कि हमारे जितने दिन चले गए हैं उससे आगे के दिन बहुत कम है। अब हमें जितनी कम नींद आए हम जितना काम कर सकें जितना और नाम कमा सकें वह तो करेंगे ही ना अब। एक्टिव होने का बस एक ही इलाज है कि एक्टिव रहो। अब भाईजान की जरा सुनकर अमाल मलिक पर गहरा असर भी पड़ता है। जिसके बाद सिंगर और बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट सलमान से दोपहर और घर में अननेसेसरी सोना बंद करने का प्रॉमिस करते हुए भी नजर आते हैं। साथ ही खुद पर काम करने की बात भी कहते हैं। लेकिन अब सलमान का बढ़ती उम्र और आने वाले कम दिनों का जिक्र करना ही फैंस की टेंशन को बढ़ा रहा है। साथ ही भाईजान के स्टेटमेंट को सुनने के बाद डाई हार्ट फैंस की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है।
इसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भाईजान को डर के साए में जीने से लेकर मौत से घबराने की चर्चा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बहरहाल बात करें सलमान खान के बारे में तो बता दें कि दबंग एक्टर 59 साल के हैं और दिसंबर में 60 साल के होने वाले हैं।
लेकिन इस उम्र में भी खुद को मेंटेन करने वाले सलमान को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। साथ ही आपको बताते चले इन दिनों बिग बॉस 19 के साथ-साथ सलमान खान बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग भी कर रहे हैं और इस फिल्म के रिलीज़ से पहले ही दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी बज़ बना हुआ है। ब्यूरो रिपोर्ट E2 [संगीत]
