अमेरिका के टारगेट स्टोर पर चोरी करती पकड़ी गई गुजराती महिला। बॉडी कैंप वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। रोती-बलखती दिखी भारतीय महिला। कॉप्स के सामने कुबूली शॉपलिफ्टिंग की बात। कुछ इस तरह की। जी हां। अमेरिका से इस वक्त एक शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक भारतीय महिला गुजरात की रहने वाली अमेरिका के टारगेट स्टोर से चोरी करते हुएंगे हाथों पकड़ी गई है।
पुलिस ने उसे हाथों पकड़ लिया और पूरा सीन वीडियो कैंप में रिकॉर्ड भी हो गया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर लोग जमकर देख रहे हैं और जमकर इस महिला को क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं और इसी के चलते इंडिया का नाम भी काफी ज्यादा खराब हो रहा है। चलिए क्या है मामला आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं। नमस्कार, मैं हूं आपके साथ प्रेरणा कौशिक और आप देख रहे हैं एनबीटी इंटरनेशनल।

आपको बता दें यह घटना कोई नई नहीं है बल्कि ये 15 जनवरी की घटना बताई जा रही है। लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तब हुआ जब एक YouTube चैनल ने इसका इंटेरोगेशन का वीडियो पूरा शेयर किया। इस वीडियो में महिला बताती हैं कि वो गुजराती है। वह गुजरात की रहने वाली है और उसकी प्राइमरी लैंग्वेज भी गुजराती है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला इस दौरान काफी ज्यादा घबराई हुई है।
उसकी सांसे काफी ज्यादा तेज चल रही हैं और वह बार-बार हाफ रही हैं। पुलिस वालों ने उसे पूछा कि क्या उसे इंटरप्रेटर चाहिए? लेकिन उसने साफ-साफ इंकार कर दिया। पुलिस ने यह भी पूछा कि उसे कोई मेडिकल प्रॉब्लम है? लेकिन उसने इसकी कोई भी डिटेल्स शेयर नहीं की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वाशिंगटन स्टेट का ड्राइविंग लाइसेंस भी इस महिला के पास है। यानी कि वो अमेरिका में लीगल तरीके से रहती थी। लेकिन शॉकिंग बात यह थी कि कॉप्स के मुताबिक वो एक सीरियल शॉपलिफ्टर है। उसी टारगेट स्टोर से वह कई बार पहले भी चोरी कर चुकी थी। लेकिन पहली बार उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में महिला ने माना कि उसने जो सामान चोरी किया था उसे रिसेल वो करने वाली थी और इसी दौरान इंटेरोगेशन के बीच उसके फोन पर कॉल्स भी आती हैं। लेकिन किसका कॉल था यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया।
पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया और कहा कि इस बार उसे जाने दिया जा रहा है। लेकिन अगर वह दोबारा इस तरीके की हरकत करती हैं तो उस पर कई गंभीर चार्जेस लगाए जाएंगे। साथ ही साथ उसे इस केस में कोर्ट में भी पेश होना पड़ेगा। यह मामला उस समय वायरल हुआ जब हाल ही में एनॉइस में एक गुजराती महिला को टारगेट स्टोर से चोरी करते हुए पकड़ा गया था। उसने करीबन $300 के सामान को चोरी किया था। जब पकड़ी गई तो उसने कहा कि वह पैसे दे देगी।
इस घटना ने अमेरिकी मीडिया और भारतीय कम्युनिटी में काफी ज्यादा कंट्रोवर्सीज पैदा कर दी हैं। इसे ना सिर्फ इंडियन कम्युनिटी की इमेज पर असर पड़ता है बल्कि वहां रहने वाले कई भारतीयों को भी शर्मिंदगीगी झेलनी पड़ती है।
फिलहाल इस महिला की आइडेंटिटी सामने नहीं आ पाई है और वीडियो की ऑथेंटिसिटी भी पुलिस ने वेरीफाई नहीं की है। लेकिन एक बात तो इसमें साफ है कि इस तरीके के वायरल वीडियोस इंडियन कम्युनिटी की इमेज को बहुत ज्यादा खराब करते हैं और लोगों को सवाल खड़े करने पर मजबूर भी कर देते हैं।
