इस बार विंबल्डन में एक अलग चीज देखने को मिली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी तादाद में सेलिब्रिटीज विंबलडन पहुंचे और वहां पर उन्होंने पोज़ भी किया। अचानक से बॉलीवुड का विंबल्डन में इतना इंटरेस्ट देखकर लोगों का भी दिमाग चकरा गया कि हुआ क्या है?
सारा का सारा बॉलीवुड टेनिस को इतना पसंद करता है कि यह सभी लोग विंबल्डन जा रहे हैं। अब विंबल्डन जाने की असली वजह प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने रिवील की है। प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री वाले अक्सर अपनी फिल्मों को और अपने आप को प्रमोट करने के लिए इस तरह की पब्लिक वाली जगहों पर जाते हैं जहां पर ज्यादा से ज्यादा पब्लिक होती है और बड़े इवेंट्स होते हैं।
हमने जब मिस्टर इंडिया फिल्म बनाई थी तब अनिल कपूर को मिस्टर इंडिया के कॉस्ट्यूम में ड्रेस करके सरजा स्टेडियम में लेकर गए थे हम और अनिल कपूर को हम कमेंट्री बॉक्स में भी लेकर गए थे और फिर जब हमें पता चला कि इंडिया में भी एक मैच होने वाला है और फिल्म के रिलीज से पहले ही यह मैच हो रहा है तो टॉस के टाइम पर हमने इंडिया में स्टेडियम में अनिल कपूर को हेलीकॉप्टर से उतारा था। यह सिर्फ और सिर्फ फिल्म के प्रमोशन के लिए था और पीआर एक्टिविटी थी और कुछ नहीं।
बोनी कपूर ने आगे कहा कि हमने क्रिकेट के इर्द-गिर्द ये सब इसलिए किया क्योंकि हमें क्रिकेट भी पसंद है। लेकिन इन दिनों जो सेलिब्रिटीज विंबल्डन जा रहे हैं यकीन मानिए वो वहां पर सिर्फ और सिर्फ फोटोज के लिए जा रहे हैं। उन लोगों को टेनिस का टी तक नहीं पता। अब बोनी कपूर ने विंबल्डन की रियलिटी तो बता दी। लेकिन बोनी कपूर खुद यह भूल गए कि उनकी बेटी जानवी कपूर भी वहां पर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ बैठी थी और उन्होंने भी वहां पर पिक्चर्स क्लिक करवाई थी। सोशल मीडिया पर अब लोग जानवी कपूर को यह कहते हुए ट्रोल कर रहे हैं कि अपने पिता को यह कहने से रोक तो लेती। तुम्हारा पूरा जो पब्लिसिटी स्टंट था वो ही उन्होंने रिवील कर दिया। इनफैक्ट लोगों ने तो यह भी कह दिया कि जानवी कपूर की जब मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म आ रही थी तो वो क्रिकेट पर आधारित थी।
तो जानवी कपूर क्रिकेट के स्टेडियम में नजर आ रही थी और विंबल्डन पर पीआर एक्टिविटी करनी थी तो वह विंबल्डन चली गई। तो इनडायरेक्टली क्या बोनी कपूर ने अपनी बेटी के अगेंस्ट ही तंज कस दिया है? कि विंबल्डन में वो लोग गए हैं 90% जिन्हें टेनिस का टी तक नहीं पता है। आपको क्या लगता है जानवी कपूर का टेनिस और क्रिकेट का यह जो प्यार है यह ओरिजिनल है या यह एक पीआर एक्टिविटी ही
