ईशा देओल के पूर्व पति भरत तकानी के साथ 12 साल रहने के बाद पिछले साल दोनों अलग हो गए। इसके बीच ईशा की मां यानी हेमा मालिनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही है कि वह ईशा की शादी अभिषेक बच्चन से करवाना चाहती थी।
सालों पहले ईशा की मां और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कॉफी विद करण में स्वीकार किया था कि वह अभिषेक बच्चन को अपना दामाद बनाना चाहती थी। हेमा की नजर में अभिषेक ईशा के लिए परफेक्ट ऑप्शन थे।
हेमा ने अभिषेक बच्चन के माता-पिता अमिताभ और जया के साथ शोले समेत कई फिल्मों में काम किया है। उस समय ईशा देओल ने इंडिया फोरम से बातचीत में इस बारे में बात की थी। अपनी मां के इस कमेंट के बारे में जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा मेरी मां वाकई बहुत प्यारी है। उन्होंने अभिषेक का नाम इसलिए लिया क्योंकि उस समय वो सबसे अच्छे बैचलर थे।
वह चाहती थी कि मैं किसी अच्छे इंसान के साथ घर बसाऊं और उनकी नजर में अभिषेक बच्चन सबसे अच्छे थे। लेकिन मैं अभिषेक बच्चन से शादी नहीं करना चाहती। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने अभिषेक बच्चन को कभी इस नजर से क्यों नहीं देखा। उन्होंने कहा क्योंकि मैं उन्हें अपने बड़े भाई जैसा मानती हूं। इसीलिए सॉरी मां।
