बेटा या बेटी कौन होगा अमिताभ के 3000 करोड़ का वारिस?

आखिरकार कौन होगा अमिताभ बच्चन की 3000 करोड़ का वारिस। जी हां, इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के शहंशाह कहलाए जाने वाले अमिताभ बच्चन की पूरी जिंदगी की जमा पूंजी का असल में हकदार कौन होगा?

इसको लेकर मौजूदा समय की सबसे बड़ी सुर्खियां छाई हुई हैं। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड के शहंशाह सदी के महाराज अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम है जिनकी शख्सियत और शोहरत की मिसाल आज भी दी जाती है। अपने करियर की शुरुआती दौर में एंग्री यंग मैन के अंदाज से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर जो राज किया है वह आज भी कायम है। सातवें दशक में भी अमिताभ बच्चन पूरी तरीके से एक्टिव हैं। बड़े पर्दे पर दमदार रोल निभा रहे हैं और छोटे पर्दे पर कौन बनेगा करोड़पति जैसे शोज़ में लाखों करोड़ों लोगों के चहेते बने हुए हैं। अमिताभ बच्चन ना सिर्फ कामयाब अभिनेता हैं बल्कि उनकी लाइफस्टाइल भी किसी राजा महाराजा से कम नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास तकरीबन ₹3190 करोड़ की कुल संपत्ति है। इस संपत्ति में उनके मुंबई स्थित आलीशान बंगले, लग्जरी कारें और एक प्राइवेट जेट भी शामिल है। मुंबई के जूहू इलाके में उनका जलसा बंगला तकरीबन ₹112 करोड़ का बताया जाता है। वहीं जनक और वत्स जैसे बंगलों की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है। यही नहीं उनके कार कलेक्शन में बेंटले कॉन्टिनेंटल GT Rolls Ryce FTM Rang Rover और ऑटोबायोग्राफी और Audi जैसे कई शानदार कारें भी शामिल है और खास बात यह है कि उनके पास लगभग ₹260 करोड़ का खुद का प्राइवेट जेट भी है। अब सवाल उठता है कि इतनी बड़ी संपत्ति का वारिस कौन होगा? दरअसल अमिताभ बच्चन कई बार साफ कह चुके हैं कि उनकी संपत्ति का बंटवारा पूरी तरह बराबरी के आधार पर होगा। बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन दोनों को समान अधिकार मिलेगा। उन्होंने साल 2011 में एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं मर जाऊंगा तो जो भी मेरी संपत्ति होगी वह मेरी बेटी और बेटे में बराबर बांट दी जाएगी। बेटी हो या बेटा दोनों के अधिकार एक जैसे हैं। अमिताभ बच्चन की सोच समाज को भी एक बड़ा संदेश देती है। अक्सर देखा गया है कि बेटियों को परिवार की संपत्ति में कम अहमियत दी जाती है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने इस सोच को तोड़ते हुए साफ किया है कि उनकी नजर में बेटा और बेटी दोनों ही बराबर हैं।

आपको बताना चाहेंगे कि पिछले साल उन्होंने मुंबई का करोड़ों का बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट में दे दिया था। जिसकी कीमत तकरीबन ₹50 करोड़ बताई जाती है। इसी कड़ी में अगर कानूनी बारिश की अगर बात करें तो अमिताभ बच्चन की संपत्ति पर उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता का हक बनता है। वहीं बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को सीधा कानूनी हिस्सा नहीं मिलेगा। लेकिन अभिषेक की पत्नी और आराध्या की मां होने के नाते उनका डायरेक्ट जुड़ाव जरूर रहेगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो फिलहाल अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति ₹3110 करोड़ आंकी गई है। इनमें जया बच्चन की नेटवर्थ लगभग ₹183 करोड़।

ऐश्वर्या राय बच्चन की ₹828 करोड़ अभिषेक बच्चन की तकरीबन ₹280 करोड़ और श्वेता बच्चन की लगभग ₹110 करोड़ है। वहीं अगली पीढ़ी में नाती अगस्त और नाती नव्या नवेली नंदन की नेटवर्थ ₹12 करोड़ और ₹16 करोड़ के आसपास बताई गई है। यानी साफ है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी मेहनत और संघर्ष और कामयाबी से एक ऐसा साम्राज्य खड़ा किया है जिसे आने वाली कई पीढ़ियां याद रखेंगी। और सबसे बड़ी बात यह है कि वह अपनी सोच और मूल्यों से भी समाज को प्रेरित करते हैं कि बेटा और बेटी में कोई भी फर्क नहीं है।

Leave a Comment