दीपिका की ननद ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज। मां बनने के 4 महीने बाद फिर सुनाई गुड न्यूज़। परिवार में फिर छाए खुशियों के बादल। सबा की जिंदगी में हुई नए चैप्टर की शुरुआत। टीवी के संस्कारी बहू दीपिका कक्कड़ की ननद यानी कि सबा इब्राहिम यूं तो अक्सर ही चर्चाओं में रहती हैं। वॉग्स के जरिए सबा अपने फैंस के साथ डेली अपडेट शेयर करती हैं। ऐसे में एक बार फिर सबा इब्राहिम को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। पॉपुलर यूबर सबा इब्राहिम के घर एक बार फिर खुशियों के बादल छा गए हैं। मां बनने के 4 महीने बाद ही सभा ने एक बहुत बड़ी गुड न्यूज़ अपने फैंस के साथ शेयर कर दी है। इस खबर को सुनने के बाद परिवार में बधाइयों का तांता लग गया है।
इस बात की जानकारी भी सभा ने अपने पति संग अपने हालिया ब्लॉग में शेयर किया है। हालांकि जब गुड न्यूज़ की बात होती है तो सभी के ज़हन में मां बनने की खुशखबरी ही आती है। ऐसे में कई लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद सभा दूसरी बार मां बनने वाली है। वहीं फैंस ने भी कमेंट्स में उनकी सेकंड प्रेगनेंसी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। लेकिन लेकिन लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट को थोड़ा सा कम करते हुए.
बता दें यह गुड न्यूज़ उनकी सेकंड प्रेगनेंसी की नहीं है बल्कि उनके दिल्ली में लॉन्च होने वाले बिजनेस की है। जी हां, बेहद ही कम लोग इस बारे में जानते हैं। लेकिन बता दें कि सभा यूबर के साथ-साथ बिजनेस वूमन भी हैं। ब्लॉगिंग से तो वह अच्छी खासी अर्निंग करती ही हैं। साथ में उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी भी है। यहां तक कि उनका मुंबई में खुद का खुशामदीद नाम से एक रेस्टोरेंट भी है जिसकी ब्रांच अब दिल्ली में भी जल्द खुलने वाली है।
मुंबई में यह रेस्टोरेंट उन्होंने कुछ वक्त पहले ही शुरू किया था और अब ऐसा माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट से जोरदार कमाई हो रही है जिसके चलते दिल्ली में भी इसकी ब्रांच खोली जा रही है। सभा ने अपने ब्लॉग में अपने रेस्टोरेंट की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर कर दी है। व्लॉग में आप देख सकते हैं कि सभा अपने पति के साथ कंस्ट्रक्शन साइट का मुआयना करती हुई नजर आ रही हैं।
इस नए प्रोजेक्ट से कपल के साथ-साथ परिवार भी काफी ज्यादा खुश है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सभा और खालिद यह रेस्टोरेंट दिल्ली के शाहीन बाग में खोलने वाले हैं। फिलहाल इसे बनने में लगभग 1 महीने का वक्त लग जाएगा। बता दें कि यह नया बिजनेस सभा ने पार्टनरशिप में खोला है। यही वजह है कि इसे बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है। ब्लॉग में सबा ने यह भी बताया है कि वो अक्टूबर में धूमधाम से अपने नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग करने वाली हैं।
