टाइगर श्रॉफ हरनास संधू संजय दत्त की बागी फोर रिलीज पर है। फिल्म को लेकर टाइगर और हरनास प्रमोशंस तो बहुत कर रहे हैं। साजिद नाडियादवाला भी इंडस्ट्री में अपने जितने फ्रेंड्स को यह फिल्म दिखा सकते हैं और उनसे तारीफें बटोर सकते हैं वह सब कर रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद फिल्म को ठंडा रिस्पांस मिला है ऑडियंस से। फिल्म के एक आध गाने भी आए वह भी लोगों ने कॉपीड बता दिए।
ऐसे में जब फिल्म को इतना फीका रिस्पांस मिला है तो साजिद नाडियातवाला की चिंता बढ़ गई और उन्होंने बागी 4 को लेकर एक डिसीजन लिया है। उन्होंने बागी 4 जिस दिन रिलीज हो रही है उसी दिन डिस्काउंट ऑफर कर दिया है। डे वन पर ही बागी फिल्म 50% डिस्काउंट पर ऑडियंस देख सकती है। यानी कि हाफ रेट में आपको यह फिल्म देखने को मिलेगी।
जहां प्रोड्यूसर्स ने ऑडियंस को लुभाने के लिए यह ऑफर दिया है कि डे वन पर ज्यादा से ज्यादा पब्लिक आए और फिल्म को अच्छी ओपनिंग लगे और वीकेंड तक यह फिल्म हिट हो जाए या जो कॉस्ट लगी है वो रिकवर हो जाए।
वहीं ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि साजिद नाडियादवाला ने फिल्म को पहले ही दिन डिस्काउंटेड ऑफर में दिखाकर अपनी ही फिल्म की रेट दी है। यह बात किसी को भी समझ में आएगी कि अगर आपकी फिल्म अच्छी है तो आप उसे डिस्काउंट में दिखाओगे ही नहीं। और तो और उसकी रेट्स हाई करके आप दिखाओगे।
लेकिन टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म से लगता है प्रोड्यूसर्स को पैसा निकालना ही मुश्किल हो गया है कि उन्होंने पहले ही दिन इस फिल्म को डिस्काउंटेड प्राइसेस के साथ रिलीज़ करने का सोचा है टिकट हाफ प्राइस में बिकेंगे।
