सिंगर मोनाली ठाकुर की शादी पर मंडराया खतरा, विदेशी पति माइक रिक्टर से ले रही है तलाक?

सिंगर मोनाली ठाकुर की शादीशुदा जिंदगी में आया तूफान। शादी के 8 साल बाद विदेशी पति माइक रिक्टर से लेने जा रही है तलाक। लगता है कि साल 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की प्यार भरी और शादीशुदा जोड़ियों के रिश्ते पर भी कहर बनकर टूट रहा है। एक के बाद एक जोड़ियों के तलाक की खबरें आ रही हैं। अभी तो साल खत्म होने में 4 महीने बाकी हैं और इसी बीच वो खबर आई है जिसे सुन हर कोई दंग रह गया है।

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ गई है। कहा जा रहा है कि मोनाली अपने विदेशी बिजनेसमैन हस्बैंड माइक विक्टर से तलाक लेने जा रही हैं। मोनाली ने सोशल मीडिया से माइक को अनफॉलो कर दिया है। दोनों के बीच बातचीत भी बंद है और अब यह कपल तलाक की तरफ बढ़ रहा है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली है तलाक की वजह। रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनाली और माइक के तलाक की वजह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप बताया जा रहा है। कहा जा रहा है किकिकि माइक स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं जबकि मोनाली अपने सिंगिंग करियर की वजह से मुंबई में रहती हैं।

तो ऐसे में दोनों के बीच की दूरियां इनके दिलों के बीच भी दूरियां ले आई हैं। हालांकि अपने तलाक की खबरों पर अभी तक मोनाली की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। लेकिन उनकी टूट रही शादी को लेकर किए जा रहे दावे ने सभी को चौंका दिया है। रिपोर्ट्स में मोनाली से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन सालों में उनके बीच बहुत कुछ बदल गया है। अब कोई भी उनके बारे में एक जोड़े के तौर पर बात नहीं करता। लंबी दूरी की शादियां अक्सर ऐसे ही अंत का सामना करती है।

वहीं मोनाली का सोशल मीडिया अकाउंट भी उनकी शादी में आई गड़बड़ की गवाही दे रहा है। दरअसल मोनाली ने अपने विदेशी पति माइक रिक्टर को Instagram से अनफॉलो कर दिया है। अपनी शादी की तस्वीरों को भी उन्होंने डिलीट कर दिया है। वहीं माइक भी अब मोनाली को फॉलो नहीं करते हैं। उन्होंने अपना इंस्टा अकाउंट भी प्राइवेट कर लिया है। मोनाली की चुप्पी की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि पति माइक को सोशल मीडिया से अनफॉलो करना निश्चित रूप से इनके रिश्ते में एक खतरे की घंटी है। लेकिन

फिलहाल वो अपने रिश्ते पर कोई रिएक्शन नहीं देना चाहती हैं। उन्हें इस सब से उभरने के लिए कुछ वक्त चाहिए और सब कुछ ठीक होने के बाद ही वह शायद इस पर बात करेंगी। मोनाली और माइक के रिश्ते की बात करें तो माइक रिक्टर स्विट्जरलैंड के रहने वाले हैं। वहां उनका खुद का एक रेस्टोरेंट है। माइक से मोनाली की मुलाकात स्विट्जरलैंड में एक ट्रिप के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में मुंबई में बेहद गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।

अपनी शादी को दोनों ने 3 साल तक सीक्रेट बनाकर रखा था। लेकिन जून 2020 में दोनों ने अपनी शादी को पब्लिक कर सभी को चौंका दिया था। और अब मोनाली के तलाक की खबरों ने उनके फैन को दंग कर दिया है।

Leave a Comment