बंद हुआ शिल्पा शेट्टी रेस्टोरेंट बेस्टियन

बंद हुआ शिल्पा शेट्टी का आइकॉनिक रेस्टोर। शिल्पा शेट्टी का बंद्रा स्थित वेस्टियन रेस्टोर आइकॉनिक था क्योंकि वहां पर सेलिब्रिटीज हर संडे स्पॉट हुआ करते थे। अगर बात करें दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की लव स्टोरी की तो इस लव स्टोरी को हमने वहीं से ग्रो होते हुए देखा है। जानवी कपूर खुशी कपूर से लेकर यह रेस्टोर हर किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का फेवरेट था क्योंकि इस रेस्टोर में डाइट फूड लज़जदार तरीके से बनाया जाता था। लेकिन अब शिल्पा शेट्टी का यह आइकॉनिक रेस्टोर बंद हो चुका है।

इसकी अनाउंसमेंट रिसेंटली हुई। यह अनाउंसमेंट तब हुई जब शिल्पा शेट्टी और उनके पति पर 60 करोड़ के फ्रॉड का केस हुआ। दीपक कोठारी नाम के बिजनेसमैन ने आरोप लगाया कि उन्होंने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को ₹60 करोड़ का लोन दिया था। यह लोन बिजनेस इन्वेस्टमेंट और बिजनेस को बढ़ाने के लिए था। बेस्ट डील टीवी जो राज कुंद्रा की थी और जिसमें शिल्पा शेट्टी की 80% पार्टनरशिप थी उसी के काम के लिए दिया था। लेकिन इस लोन देने के एक ही साल बाद शिल्पा शेट्टी ने बेस्ट डील टीवी छोड़ दी।

इसके अलावा जो लोन दीपक कोठारी ने दिया था उस लोन को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बिजनेस बढ़ाने के बजाय अपने पर्सनल एक्सपेंसेस के लिए यूज किया। यह उन्हें तब पता चला जब शिल्पा शेट्टी का 1 करोड़ का लोन था और उसे इसी पैसों से खत्म किया गया और अब इसी के बीच शिल्पा शेट्टी की यह आइकॉनिक रेस्टोर बंद होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें तब से पब्लिक बढ़ती हुई दिख रही है जब से राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी केस हुआ और इनके अलग-अलग कंपनीज़ की छानबीन अलग-अलग अथॉरिटीज करने लगी है।

तब से लेकर अब तक पति-पत्नी पर कई सारे फ्रॉड केसेस, चीटिंग केसेस भी आए हैं। इसके अलावा शिल्पा शेट्टी का जूही स्थित जो बंगलो है उसे भी ईडी के जब्त करने की बातें सामने आई थी। सबसे बड़ी बात इस साल शिल्पा शेट्टी ने गणपति भी नहीं रखे हैं। सालों से जिस रिचुअल को शिल्पा फॉलो करती आ रही है उस रिचुअल को उन्होंने इस साल ब्रेक दिया है।

हालांकि उनका कहना है कि परिवार में किसी की डेथ हुई है उसी के चलते उन्होंने यह डिसीजन लिया है। जहां एक तरफ शिल्पा शेट्टी सभी तरफ मुश्किलों से गिरी हुई है। वहीं उसके बावजूद उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा है। वो इंडस्ट्री में एक्टिव है और काम कर रही.

Leave a Comment