खुशखबरी खुशखबरी फेमस सिंगर के घर आई नन्ही परी हंस और मेहंदी परिवार में लक्ष्मी का आगमन नाना बने दलेर मेहंदी तो दादा बने हंसराज हंस पापाम ने दिखाई अपनी प्यारी बेटी की पहली झलक शादी के 12 साल बाद जन्मी मन्नतों से मांगी नन्ही परी फेमस सूफी सिंगर हंसराज हंस के बेटे और जानेमाने पंजाबी सिंगर नवराज हंस के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है।
वह शादी के 12 साल बाद एक नन्ही राजकुमारी के पिता बन गए हैं। जिसके चलते सिंगर और उनकी पत्नी अजीत कौर मेहंदी बहुत ही ज्यादा खुश हैं। कपल ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
63 साल के हंसराज हंस दादा बन गए हैं और फेमस पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी नाना बन गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के 12 साल बाद कपल एक बच्ची के पेरेंट्स बने हैं। जिससे घर में खुशियों का माहौल है। सिंगर नवराज ने Instagram पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की है। नराज ने अपनी बच्ची की पहली झलक भी अपने फैंस को दिखाई। जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि सिंगर अपनी बेटी को गोद में लिए प्यार से उसे निहारते हुए देखे जा सकते हैं। उनके चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ झलक रही है।
12 साल उन्होंने इस पल का इंतजार जो किया है। नवराज हंस ने अपनी पत्नी अजीत कौर मेहंदी और नवजात बच्ची के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा। मैं पापा बन गया। मेरी प्यारी बेटी परिवार में तुम्हारा स्वागत है। बता दें कि नराज की गिनती पंजाब के जाने-माने गायकों में होती है और उनकी पत्नी अजीत कौर मेहंदी की बात करें तो वह फेमस सिंगर दलेर मेहंदी की बेटी हैं। वहीं आपको अब जरा इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में भी बता ही देते हैं।
नवराज हंस और अजीत कौर मेहंदी की लव स्टोरी ने संगीत जगत के दो नामचीन परिवारों को हमेशा हमेशा के लिए एक कर दिया। यह शादी 2013 में गुरुग्राम में हुई थी। उनकी शादी ने दलेर मेहंदी और हंसराज हंस को समधी बनाया और दोनों परिवारों के लिए यह खुशी का पल था। कहा जाता है नवराज हंस के पिता हंसराज हंस और अजीत कौर के पिता दलेर मेहंदी के बीच सालों से बहुत अच्छी दोस्ती थी। जो उन दोनों की शादी के बाद रिश्तेदारी में बदल गई। इस शादी ने दोनों परिवारों के बीच एक खास और अटूट रिश्ता बनाया जिससे दोनों परिवारों में खुशी और उत्साह का माहौल बन गया था।
इस शादी के बाद दोनों परिवारों को जिस पल का इंतजार बरसों से था वो पल आखिरकार आ ही गया। हंस और मेहंदी परिवार में खुशियों ने दस्तक दे ही दी। घर में लक्ष्मी जो आई है जिससे दोनों परिवार खुशी से झूम उठे हैं। संगीत जगत की तीसरी पीढ़ी ने जन्म ले लिया है। जिसके चलते फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं और बधाइयों की झड़ियां लगा रहे हैं। हंसराज हंस, नवराज हंस और इसके बाद बेबी हंस को लेकर लोग उम्मीद जता रहे हैं कि दादा, पापा और नाना की तरह वह भी संगीत जगत में अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।