सिर्फ तीन महीनों में हिना से परेशान हुई सासू मां। टीवी पर संस्कारी लेकिन रियल लाइफ में आलसी है हिना। रियलिटी शो में आकर सास ने खोली बहू की पोल तो नखरीली बीवी से माफी मांगने लगे रॉकी। सास बहू की लड़ाई में बुरे फंसे हिना के पति। इंडियन फैमिली की कहानियों में अगर सबसे दिलचस्प रिश्ता किसी का माना जाता है तो वो है सास और बहू का रिश्ता। टीवी सीरियल से लेकर असल जिंदगी तक यह इक्वेशन कभी प्यार में नजर आती है तो कभी नोकझोंक में उलझी रहती है।
हर घर की कहानी में कहीं ना कहीं सास बहू का जिक्र जरूर होता है। फिर चाहे बहू कितनी ही संस्कारी या कितनी भी मॉडर्न क्यों ना हो। इसी खट्टी मीठी तकरार ने सालों से दर्शकों का दिल जीता है और अब वही नजारा एक बार फिर नेशनल टीवी पर सामने आया है। वो भी टीवी की ऑन स्क्रीन संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान के घर से। दरअसल इन दिनों हिना खान अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ कलर्स टीवी के शो पतिप और पंगा में नजर आ रही हैं। शो का कांसेप्ट ही रिश्तों की असली तस्वीर को मजेदार अंदाज में दिखाना है। और इसी शो में वीकेंड एपिसोड पर गेस्ट के तौर पर बुलाया गया रॉकी की मम्मी यानी हिना की सास लता जायसवाल को।
लेकिन स्टेज पर आते ही उन्होंने ऐसे ऐसे बयान दे दिए जिसने सभी को हंसी से लोटपोट कर दिया और हिना खान की इमेज पर तगड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया। दरअसल शो में आते ही हिना की सासू मां ने अपनी प्यारी बहू रानी की पोल खोल दी। शो में आते ही रॉकी की मम्मी ने बताया कि कहने को वो सासू मां है।
लेकिन उनके घर में हुकुम उनकी बहू रानी यानी कि हिना का चलता है। हिना की सास ने कहा कि मेरे घर पर तो पूरा परिवार इसको बोलता है कि जो तुम बोलो। इसकी ना एक आदत बहुत खराब है। मैं पूरे दिन घर पर तरह-तरह का खाना बनाती हूं। यह खाने के टेबल पर बैठी जबकि इसको किसी मसाले की पहचान नहीं है। किचन से इसका कोई लेना देना नहीं है। इसकी डिक्शनरी में है ही नहीं। पर खाना देखकर बता देगी कि इसमें यह कम है। इसमें यह ज्यादा है। आंटी यह ऐसा क्यों बना है?
इतने में ही शो के होस्ट मुनवर फारूकी को भी हिना पर तंज कसने का मौका मिल जाता है। वो हिना को चिढ़ाते हुए बोलते हैं कि आता कुछ नहीं है लेकिन नखरे बहुत है। तो मुनावर की हां में हां मिलाते हुए रॉकी की मम्मी बहू के नखरों के बारे में आगे बताते हुए कहती है कि हब बहुत है। भले ही मैं सास हूं लेकिन घर पर इससे कौन पंगा लेगा? इतने में ही पूरे सेट पर ठहाके गूंज उठे। वहीं हिना और रॉकी का रिएक्शन देखने लायक था। दोनों के चेहरों पर हैरानी, आंखों में शर्म और होठों पर मजबूरी वाली मुस्कान थी। हिना की सास अपनी बहू की और पोल खोलते हुए आगे कहती है कि इसको ना हर चीज परफेक्ट चाहिए। मैं इसको देखती हूं। फिर मुझे लगता है अरे बाप रे अभी बोल पड़ेगी यह फिर। चाहे वो फ्लावर पॉट हो चाहे कुछ भी हो। फिर इसको यह खुद उठाएगी।
यह परफेक्ट नहीं रखा हुआ है। यह यहां का जगह नहीं है। यहां क्यों रख दिया? हिना की सास अभी भी नहीं रुकती। मानो पूरी भड़ास निकालने का उनको एक मौका मिल गया हो। और अपनी स्टार बहू रानी की पोल खोलते हुए वो आगे बोलती है कि यह रिश्ता क्या कहलाता है जब चल रहा था तो यह जो एक्टिंग करती थी तो इसको मैं रोज देखती थी और मेरे दिल से ऐसा निकलता था हे ईश्वर मुझे बस ऐसी बहू दे दो।
बहू तो मुझे वैसी मिल गई पर वो संस्कारी नहीं मिली। इतनी शिकायतें सुनने के बाद हिना का रिएक्शन ऐसा था कि मानो कोई अटैक आ गया हो। रॉकी की हालत भी खराब नजर आई। मां की इस हरकत पर वो कई बार बीवी से माफी मांगते भी दिखे। हालांकि सास बहू की ये नोकझोंक नफरत वाली नहीं बल्कि प्यार वाली थी। सासू मां की इन बातों का हिना को जरा भी बुरा नहीं लगा। उल्टा हिना अपने ससुराल और परिवार की खूब तारीफें करती दिखी।
हिना और उनकी सासू मां की खटी मीठी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और यह साबित कर दिया है कि सास बहू का रिश्ता कितना दिलचस्प होता है। चाहे टीवी सीरियल में हो या असल जिंदगी में। सास और बहू का नाम आते ही दर्शकों को रस मिल जाता है।