अर्चना पूरन सिंह को हम कपिल शर्मा के शो में हंसते हुए देखते हैं। लेकिन इस हंसी के पीछे काफी दर्द है। अर्चना पूरन सिंह टाइम टाइम पर अपनी जिंदगी को लेकर स्ट्रगल्स जो उन्होंने किए हैं उसके बारे में बताती रहती है। और रिसेंटली अर्चना पूर्ण सिंह ने खुलासा किया है कि उनकी और परमीत की जोड़ी जो इतने सालों से बनी हुई है उस जोड़ी को बनाए रखने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि एक टाइम ऐसा था जब अर्चना और परमीत के बीच झगड़े होने लगे थे।
दोनों के बीच ईगो क्लैशेस होने लगे थे और वो परमीत से सेपरेट होने तक का सोचने लगी थी। अर्चना पूरन सिंह ने रिसेंटली खुलासा किया कि एक टाइम ऐसा आया था जब हम दोनों के बीच दूरियां आ गई थी। दोनों के बीच ईगो क्लैशेस थे। एक दूसरे को समझने में हम गलती कर देते थे और जब पति पत्नी दोनों में से कोई भी एक कमजोर हो जाता है तो आपकी शादी कमजोर हो जाती है और शादी टूटने की नौबत आ जाती है। अर्चना पूरन सिंह को भी यह महसूस हुआ था।
हालांकि अर्चना के पति परमीत ने उन्हें बच्चों की अपब्रिंगिंग में काफी मदद की और बच्चों को वह बहुत अच्छे से रखते थे और यही वजह है कि अर्चना ने कभी भी परमीत से डिवोर्स नहीं मांगा क्योंकि अर्चना को पता था कि परमीत से ज्यादा मेरे बच्चों को और कोई आदमी प्यार नहीं कर सकता है।
परमीत सेठी ने भी बताया कि अर्चना के साथ अपने रिश्तों को सुधारने के लिए परमीत को कई थेरेपीस लेनी पड़ी। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स किया जिसके तहत उनके अंदर जितनी भी नेगेटिविटी भरी थी वो आंसुओं के जरिए बाहर निकली और उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद की इस कोर्स ने। आपको बता दें कि अर्चना पूरन सिंह जहां टीवी का जाना माना चेहरा है, वह फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी है और कपिल शर्मा शो के जरिए वो अपने फैंस से कनेक्टेड रहती है। वहीं पर मीत से ठीक है। इसके अलावा दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में उनका अच्छा खासा रोल
