आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की फिल्म पर हुआ बवाल। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्म पति-पत्नी वो टू की शूटिंग इन दिनों प्रयागराज में कर रहे हैं। इस शूटिंग की ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिस वक्त इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी.
तभी फिल्म के जो क्रू मेंबर्स हैं लोकल्स के साथ किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई और तभी लोकल्स ने क्रू मेंबर्स को पीट दिया। कुछ वीडियोस में यह भी दावा किया गया है कि क्रू के जिस शख्स को लोकल्स ने हाथापाई की है वो शख्स और कोई नहीं बल्कि फिल्म के डायरेक्टर है।
दो-तीन वीडियोस सामने आई है। एक वीडियो में तो लोकल्स और क्रू मेंबर्स की झड़प नजर आ रही है और दूसरी वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि आयुष्मान खुराना और सारा अली खान कार के अंदर बैठकर किसी बात को लेकर आर्ग्यू कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों का दावा है कि आयुष्मान और सारा वाली जो क्लिप है वो तो फिल्म की शूटिंग का ही हिस्सा है। वो फिल्म की कहानी का ही हिस्सा है।
लेकिन इसी वीडियो में आगे जब सारा अली खान अपने टेंट में जाती नजर आती है तब उन्हें गुस्से में देखा जा सकता है और साथ ही जब सारा को एक शख्स पीछे से हेल्प करने की कोशिश करता है तो सारा उसे झटक कर चली जाती है तो डेफिनेटली वीडियो में जिस तरह का सारा ने रिएक्शन दिया है.
उसे देखकर यही लगता है कि फिल्म के शूटिंग सेट पर ही कुछ हुआ है किसी बात को लेकर बहस हुई है और उसी के चलते ये झगड़ा हुआ है। एक्सैक्टली क्या हुआ है? ये रिपोर्ट तो अभी तक आई नहीं है। ना ही फिल्म वालों की तरफ से किसी ने कुछ बात कही है।
लेकिन ये जरूर है कि वहां पर पुलिस को आना पड़ा और पुलिस को ही इस झगड़े को रुकवाना पड़ा। माना जा रहा है कि जिस वक्त शूटिंग चल रही थी तभी कुछ लोकल्स ने शूटिंग में डिस्टर्ब किया। जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने लोकल्स को रोकने की कोशिश की तो वो लोकल्स क्रू मेंबर्स से ही उलझ पड़े। और यह आर्गुमेंट एक झाड़ में बदल गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही
