गुड न्यूज़ गुड न्यूज़ रवि और सरगुन के घर आई दोहरी खुशियां। पहले मिला सौभाग्य अब गणपति बप्पा की एंट्री। सालों से दुबे परिवार कर रहा था इस पल का इंतजार। फैंस और परिवार को सुनाई बड़ी खुशखबरी। कपल को मिल रही बधाइयां ही बधाइयां। टीवी के फेमस कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की जिंदगी में इस वक्त खुशियों की बहार आ गई है।
यह कपल दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है। जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया हुआ है कि रवि और सरगुन ने बांद्रा वेस्ट में एक आलीशान घर ले लिया है जिसमें वह शिफ्ट हो गए हैं। अब उस घर की झलकियां भी रवि ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है। दरअसल गणपति बप्पा की स्थापना के चलते बप्पा की भक्ति के साथ-साथ उनके आलीशान घर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे देखने के बाद फैंस इस कपल को खूब बधाइयां भेज रहे हैं। सबसे पहले रवि और सरगुन के घर का एंट्रेंस देखिए।
गोल्डन कलर की नेमप्लेट पर सौभाग्य लिखा साफ-साफ दिखाई दे रहा है और एंट्रेंस पर खड़ा यह पावर कपल भी ट्रेडिशनल लुक में बहुत खूबसूरत लग रहा है। जहां सरगुन ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है तो वहीं रवि ने रेड कलर का कुर्ता पहना हुआ है जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। वहीं इसके बाद उनका आलीशान हॉल देखिए जहां गणपति बप्पा विराजमान हैं। घर का इंटीरियर बेहद क्लासी ऑफ वाइट कलर का रखा गया है। वहीं अगर फर्नीचर की बात करें तो जैसा कि देखा जा सकता है बेच कलर का सोफा है जो बहुत सुंदर और कंफर्टेबल लग रहा है। साथ ही टेबल पर फूलदान है जिसमें गोल्डन कलर के फ्लावर्स रखे हुए हैं। वहीं हम वीडियो पर गौर करें तो साइड में एक अवार्ड से भरी हुई एक वॉल भी नजर आ रही है।
वहीं सामने डाइनिंग टेबल भी है। टेबल और चेयर्स का रंग भी घर के इंटीरियर को बखूबी मैच कर रहा है। देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम है। रवि और सरगुन ने भी गणपति जी की स्थापना की हुई है और इस बार बप्पा उनके नए घर सौभाग्य में पधारे हैं। वहीं बप्पा के दर्शन के लिए उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों को अपने नए आलीशान घर में इनवाइट किया। वहीं जब रवि की दोस्त निया शर्मा ने उनका आलीशान घर देखा तो वह देखती ही रह गई। घर की खूबसूरती देखकर वह कहती हैं, घर हो तो ऐसा वरना ना हो। निया को रवि और सरगुन के घर की सी फेसिंग बालकनी में देखा जा सकता है जिसमें वह घर की खूबसूरती और लोकेशन की तारीफ करती थक नहीं रही हैं और उछल-उछल के रवि और सरगुन को नए घर की बधाइयां दे रही हैं।
वहीं इस घर की लोकेशन की अगर बात करें तो सरगुन मेहता और रवि दुबे ने जिस एरिया में यह अपार्टमेंट लिया है उससे वह के एल राहुल, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स और बिजनेसमैन यश गोयंका के पड़ोसी बन गए हैं। और वहीं बांद्रा वेस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, आलिया भट्ट जैसे कई बॉलीवुड सितारे भी रहते हैं।
जानकारी के लिए बता दें यह घर उन्होंने खरीदा नहीं है बल्कि 5 साल के लिए लीज़ पर लिया है। यानी कि किराए पर। वहीं 1 महीने के किराए की अगर बात करें तो पहले साल वह हर महीने ₹11 लाख देने वाले हैं।
