करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं राकेश रोशन। ऋतिक की तरह ही जीते हैं लेविश लाइफ। खंडाला में है 120 करोड़ का शीश महल। ओलंपिक साइज पूल से लेकर थिएटर तक। शीश महल में है हर एक फैसिलिटी। ड्रीमलैंड से कम नहीं है राकेश रोशन के नातिन का रूम। राकेश रोशन बेटाउन के पॉपुलर डायरेक्टर में से एक माने जाते हैं। जितना ही वह अपने काम और फिल्मों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं, उतना ही वह अपने लेविश लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं।

आज हम यहां आपके लिए लेकर आए हैं राकेश रोशन के खंडाला वाले मेंशन के अंदर की झलकियां जिसे देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। जी हां, बरा खान ने अपने हालिया वॉग में राकेश रोशन के घर की झलक दिखाई जिसे देखने के बाद सभी दंग रह गए हैं।
बता दें कि मुंबई की भीड़भाड़ से दूर खंडाला में राकेश रोशन ने अपने परिवार के लिए एक जन्नत जैसी दुनिया ढूंढी है। वर्चुअल टूर के दौरान आप खुद इस बात पर यकीन कर पाएंगे कि असल में यह जगह किसी ड्रीमी प्लेस से कम नहीं है। इस आलीशान मेंशन में एक से बढ़कर एक फैसिलिटीज हैं। शुरुआत करें तो यह मेंशन बाहर से जितना खूबसूरत है अंदर से उतना ही लाजवाब है। देखा जा सकता है कि घर का कोना कोना अनोखे अंदाज से डिजाइन करवाया गया है। राकेश रोशन जिनका जन्म खुद एक गैराज के अंदर हुआ था। किसी ने नहीं सोचा था कि आज उनके पास इतनी शानदार हवेली और गैराज भी उतना ही बड़ा होगा।
जहां एक नहीं बल्कि दो लग्जरी कार्स हैं। इस घर के अंदर एक नहीं बल्कि कई लिविंग रूम हैं। घर के हर तरफ ग्लास वॉल्स हैं। आगे बात करें जैसे इस हॉल के बारे में जिसमें ना सिर्फ जबरदस्त फर्नीचर बल्कि वॉलपेपर और लाइट्स भी काफी शानदार हैं। एक-एक कोना राकेश रोशन और उनकी वाइफ पिंकी रोशन ने घूम-घूम कर फरा खान को दिखाया। आधे ही हाउस टूअर में लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि यह किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की बिग बजट वाली फिल्म के सेट से कम नहीं है।

इस हवेली में पिंक पूल टेबल है जहां से बाहर का व्यू एंजॉय किया जा सकता है। बता दें कि मेंशन में राकेश रोशन ने बड़ा सा थिएटर भी बनवाया हुआ है। घर की थीम भी एंटर होते ही काफी रॉयल फील देता है। इस हवेली के अंदर सीढ़ियों के ठीक सामने बड़ी सी शिवजी की मूर्ति भी लगी हुई है जो इस पूरे माहौल को बेहद खूबसूरत बना रही है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मेंशन का प्लान साल 2018 में राकेश रोशन ने तैयार किया था। जिसके बाद यह आलीशान हवेली तैयार हुई और हवेली की कीमत ₹120 करोड़ बताई जा रही है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हवेली की छत से पूरा खंडाला का नजारा एंजॉय किया जा सकता है।

छत पर राकेश रोशन ने टाइल्स से फ्लोरिंग करवाई हुई है। साथ ही ओपन सिंग एरिया भी बनवाया हुआ है। इसके बाद फरा ने दो बेडरूम भी दिखाए जिनमें एक पिंक कलर का था और यह बेडरूम था जिनमें दो बेड्स थे। यह दोनों ही बैडरूम काफी बड़े और स्पेसियस हैं। दोनों ही बैडरूम्स को कलर कोऑर्डिनेशन थीम के मुताबिक डिजाइन किया गया है। फरहान ने लास्ट में उनका किचन भी दिखाया जो बहुत ज्यादा बड़ा था और उसकी कलर थीम ब्लू थी। इतना ही नहीं उस बड़े किचन के पीछे उन्होंने छोटा सा डाइनिंग टेबल भी रखा हुआ है।
