सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के टाइम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी चीजें पब्लिक को पता चली कि यहां पर नेपोटिज्म जैसी भी कुछ चीज होती है। यहां पर कैंपिंग और ग्रुपिंग जैसी भी एक चीज होती है कि अगर कोई नया बंदा फिल्म इंडस्ट्री में आता है और अच्छा काम करता है तो फिल्म इंडस्ट्री के जो एकिस्टिंग लोग हैं वो उसके खिलाफ एक ग्रुप बना लेते हैं और उसे काम नहीं मिले इस तरह की कोशिशें करते हैं। यह चीजें पब्लिक को अब पता चली यानी कि 2020 के बाद बट यह चीजें फिल्म इंडस्ट्री में पुराने जमाने से चली आ रही है।
90ज में भी यह चीज होती थी और 80ज के एंड में भी यह चीज होती थी। ऐसा ही कुछ हुआ था एक्टर गोविंदा के साथ भी। यह बात बताई है गोविंदा के बारे में उस शख्स ने जिसने गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया। यानी कि फिल्म मेकर प्रहलाद नीलानी ने। प्रहलाश नीलानी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में गोविंदा को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। प्रहलाद नीलानी ने कहा कि जब मैं गोविंदा को कास्ट कर रहा था और गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहा था तब गोविंदा के साथ उनकी इल्जाम फिल्म में नीलम उनके लिए पहली चॉइस नहीं थी। गोविंदा के साथ वो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को कास्ट करना चाहते थे।
लेकिन माधुरी को किसी ने यह कह रखा था कि गोविंदा के साथ फिल्में नहीं करनी है। यही वजह है कि माधुरी जो उस वक्त बड़ी स्टार नहीं थी उसके बावजूद उन्होंने गोविंदा के साथ फिल्म रिजेक्ट कर दी और माधुरी ने यह हरकत एक बार या दो बार नहीं बल्कि तीनचार बार की। पहला नैलानी ने कहा कि उस वक्त गोविंदा के खिलाफ एक ग्रुप काम कर रहा था और माधुरी शायद उसी ग्रुप के टच में थी।
यही वजह है कि माधुरी एक के बाद एक मेरी फिल्में रिजेक्ट कर रही जो भी फिल्म में माधुरी को गोविंदा के अगेंस्ट ऑफर करता माधुरी उन्हें ना कह देती। मैं काफी हैरान था क्योंकि माधुरी भी उस वक्त बड़ी स्टार नहीं थी। और तो और जिन फिल्मों में माधुरी दीक्षित काम कर रही थी वो फिल्में या तो फ्लॉप हो रही थी या फिर वो फिल्में बनने से पहले ही बंद हो रही थी। माधुरी के साथ एक जिंगस्ड यानी कि मनुसियत भी अटैच हो गई थी। तब भी वह गोविंदा के साथ फिल्म में काम करने को राजी नहीं हुई थी। मैं माधुरी से नाराज हो गया था और जोज फिल्में मैंने माधुरी को ऑफर की और उन्होंने गोविंदा के साथ उन फिल्मों को रिजेक्ट किया तो उन सभी फिल्मों में मैंने फिर नीलम को कास्ट किया। इधर माधुरी की फिल्में फ्लॉप हो रही थी, बंद हो रही और दूसरी तरफ गोविंदा के साथ जिन फिल्मों को माधुरी ने रिजेक्ट किया वो फिल्में सुपरहिट हो रही थी और गोविंदा सुपरस्टार बन गए।
फिल्में थी इल्जाम, आग ही आग, पाप की दुनिया। यह सभी फिल्में पहले प्रहलाद नीलानी माधुरी को लेकर बनाना चाहते थे। बट माधुरी तब गोविंदा के साथ काम ही नहीं करना चाहती थी। इसीलिए उन्होंने इन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया। कैलाश नीलानी ने कहा कि उसके बाद मैंने माधुरी की यह हरकत मीडिया में बतानी शुरू कर दी। तब माधुरी ने अपने मैनेजर को मेरे पास भेजा। रिक्ू राकेश उन्हें उस वक्त मैनेज करते थे। रिक्कू ने मुझे आकर कहा कि आप चाहे माधुरी को अपनी फिल्म में कास्ट करो ना करो। लेकिन मेरी एक रिक्वेस्ट है कि माधुरी की फिल्म का मुहूर्त आप कर दो। और तब पहला नीलानी ने माधुरी की उस फिल्म का मुहूर्त किया था जिस फिल्म ने माधुरी को स्टार बना दिया। यह फिल्म थी तेजाब।
वेल यह बात तो सच है कि माधुरी ने गोविंदा के साथ फिल्में रिजेक्ट की थी। यह भी सच है कि गोविंदा के अगेंस्ट कई लोग थे जो गोविंदा को साइडलाइन करना चाहते थे। फिल्म इंडस्ट्री से बाहर फेंकना चाहते थे। लेकिन अब सवाल यह है कि वो कौन लोग थे जिनकी वजह से माधुरी ने गोविंदा के साथ फिल्में रिजेक्ट की? आपको क्या लगता है वह कौन लोग थे?
वेल कई लोगों का मानना है कि और कोई नहीं बल्कि प्रोड्यूसर बोनी कपूर और अनिल कपूर थे क्योंकि उस वक्त माधुरी दीक्षित सबसे ज्यादा फिल्में अनिल कपूर के साथ ही कर रही थी और बोनी कपूर चाहते थे कि माधुरी और अनिल कपूर एक्सक्लूसिवली मल्टीपल फिल्मों में काम करें। माधुरी की जोड़ी और किसी हीरो के साथ ना बन पाए।
