श्रीदेवी के फार्म हाउस पर हो गया है किसी और का कब्जा। जिस फार्म हाउस को श्रीदेवी ने ईयर 1988 में खरीदा था, अपनी मेहनत की कमाई से उस फार्म हाउस पर अब एक दूसरे परिवार का कब्जा है। यह फार्म हाउस श्रीदेवी का चेन्नई की ईस्ट कोस्ट रोड पर स्थित है और इस फार्म हाउस पर अब कब्जा पाने के लिए श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने कोर्ट में अर्जी दी है।
बोनी कपूर ने चेन्नई हाई कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि श्रीदेवी ने ईयर 1988 में चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर एक बड़ी जमीन खरीदी इस जमीन को वह फार्म हाउस के रूप में उपयोग कर रहे थे। इस जमीन को उन्होंने वैलिड रजिस्टर्ड सेल डीड के तहत खरीदा था।
जिसके डॉक्यूमेंट्स भी मौजूद है। बोनी कपूर ने बताया कि 2005 में ऐसा हुआ कि जिस ओनर से हमने यह लैंड खरीदी थी उस ओनर की कोई दूसरी पत्नी और उसका परिवार आता है फार्म हाउस पर और उन लोगों ने वहां के पटवारी से इललीगल तरीके से पेपर्स बनवाकर उस जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है। जबकि सच तो यह है कि यह जमीन श्रीदेवी की ही है और श्रीदेवी का ही असल में इस जमीन पर हक है।
बोनी कपूर ने कोर्ट में अर्जी दी है और जज से रिक्वेस्ट की है कि इस मामले की जांच की जाए और श्रीदेवी के हक की जो जमीन है वो वापस श्रीदेवी के नाम पर ही आनी चाहिए। उस पर कब्जा भी श्रीदेवी के परिवार का ही होना चाहिए। जज ने इस मामले में अब जो टीम है उन्हें 1 महीने का समय दिया है। 1 महीने में इस पूरे मामले को इन्वेस्टिगेट किया जाए और बताया जाए कि आखिर इस प्रॉपर्टी का लीगल ओनर कौन है।
आपको बता दें कि श्रीदेवी की चेन्नई में कई सारी प्रॉपर्टीज है। उनका एक एनसेेस्ट्रल होम भी है जिसे श्रीदेवी और उनके परिवार ने एक छोटे होटल के रूप में बदला है। वहां पर श्रीदेवी से जुड़ी कई सारी यादें हैं। जानवी कपूर ने एक बार उस घर का टूअर दिया था। इसके अलावा भी और भी कई सारी श्रीदेवी की प्रॉपर्टीज हैं। जिन पर अब श्रीदेवी के जाने के बाद बोनी कपूर और उनकी दोनों बेटियां जानवी और खुशी का हक
