अरमान मलिक नहीं ले रहे थमने का नाम,5वें के बाद और एक बच्चे की तैयारी, 12 बच्चे की है इच्छा।

मलिक परिवार ने पार की बेशर्मी की सारी हदें। बच्चे पैदा करने से नहीं रुक रहे अरमान मलिक। हाल ही में किया पांचवें बच्चे का ऐलान। अब छठे को वेलकम करने का बना रहे हैं प्लान। पायल के बाद गुड न्यूज़ सुनाने की तैयारी में जुटी कृतिका। दोनों बीवियों ने जताई एक दर्जन बच्चे पैदा करने की इच्छा।

जी हां, शॉकिंग है लेकिन सच है। अब जब कंट्रोवर्सीज हो और पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जहां-जहां मलिक परिवार पहुंचता है, कंट्रोवर्सीज उनके पीछे-पीछे आ जाती है। जैसा कि सभी जानते हैं कि मलिक परिवार ने हाल ही में अपने पांचवें बच्चे की खुशखबरी सभी को सुनाई है। यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट है और चौथी बार मां बनने वाली है।

तो वहीं अब परिवार को लेकर एक और शॉकिंग खबर सामने आई है और इस खबर के सामने आते ही पूरा मलिक परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है। अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों ने इस बार बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है। पायल मलिक ने खुद अपने ब्लॉग में यह बात कह डाली है कि जल्द ही घर में एक और नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है। गौर करने की बात तो यह है कि इस बार अरमान की दूसरी बीवी कृतिका जल्द ही दूसरे बच्चे के आने की खुशखबरी सुना सकती है। तो इसका मतलब यह है कि पांचवें बच्चे के आने के ऐलान के बाद अब छठे बच्चे की तैयारियों में मलिक परिवार जुट गया है। यहां तक कि अपने लेटेस्ट वॉग में भी पायल ने एक दर्जन बच्चे पैदा करने की बात कह दी है। अब पायल के इस स्टेटमेंट के बाद पूरे परिवार को इंटरनेट पर खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉग के कमेंट्स में उन्हें जमकर ताने सुनने को मिल रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या थी पायल मलिक की पूरी और एक्चुअल स्टेटमेंट।

इन सभी ट्रोलर्स को जवाब देते हुए पायल ने एक और बड़ा बयान दिया था। पायल ने कहा था कि गोलू एक बच्चा पैदा करे या दो करे या चार छह करे यह उसकी मर्जी होगी। बहुत जल्द गोलू भी गुड न्यूज़ देगी क्योंकि हमने सोचा है कम से कम दर्जन बच्चे तो होने ही चाहिए। पांच तो हो ही गए हैं। एक और बच्चा सोचा है हमने। इस स्टेटमेंट के बाद फैंस ने भी अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा आप क्या क्रिकेट टीम खड़ी करना चाहते हो? वहीं एक और यूजर ने लिखा बच्चा फैक्ट्री पायल मलिक।

एक और शख्स ने लिखा टीम बना लो 12 बच्चों की। यहां 24 कर लेना। एक और यूजर ने लिखा कितना मजाक किया है। सबका टाइम आता है। जब गोलू का टाइम आएगा तब गोलू भी लाइन लगा देगी। वेल अब इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि पायल की प्रेगनेंसी की खबर सामने आते ही हंगामा मच गया था। यह सारे विवाद तब शुरू हुए जब पायल मलिक ने अपनी प्रेगनेंसी का ऐलान किया था। पायल ऑलरेडी तीन बच्चों की मां है और अब वह जल्द ही चौथे बच्चे को वेलकम करने वाली है। अरमान ने पायल की प्रेगनेंसी को चमत्कार बताया है क्योंकि उन्होंने यह बेबी प्लान नहीं किया था।

वहीं दूसरी पत्नी कृतिका से भी अरमान मलिक एक बेटे के पिता हैं। हालांकि अभी तक अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका की प्रेगनेंसी को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है। कृतिका अक्सर ही प्रेगनेंसी प्रैंक्स करती रहती हैं। लेकिन अब यह देखना होगा कि कब वह भी दूसरे बच्चे की प्लानिंग करती हैं और जमाने को अरमान के छठी बार पिता बनने की खुशखबरी सुनाती है।

Leave a Comment