मिमिक्री आर्टिस्ट पर बौखलाए सुनील शेट्टी – तूने बहुत ही घटिया.…

सुनील शेट्टी को बीच इवेंट में स्टेज पर ही आया गुस्सा। सुनील शेट्टी को मि्री आर्टिस्ट पर इतना गुस्सा आया कि सुनील शेट्टी ने उसे स्टेज पर यह कह दिया कि तू बहुत घटिया मिमिक्री कर रहा है। सुनील शेट्टी ने रिसेंटली भोपाल में एक इवेंट अटेंड किया।

इस दौरान सुनील शेट्टी को खुश करने के लिए वहां पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट को बुलाया गया जिसने सुनील शेट्टी की मिमिक्री करने की कोशिश की। लेकिन सुनील शेट्टी को उस शख्स की मिमिक्री बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उस शख्स ने सुनील शेट्टी की बहुत ही घटिया मिमिक्री की। ऐसा सुनील शेट्टी का कहना था। कई बार जब एक्टर्स के साथ इस तरह की स्थिति होती है तो एक्टर्स इस चीज को इग्नोर करते हैं या फिर उसे मजाक में निकाल देते हैं।

लेकिन सुनील शेट्टी ने ऐसा नहीं किया। सुनील शेट्टी ने उस शख्स को स्टेज पर ही खरी-खरी सुनाई और कहा कि बेटा सुनील शेट्टी बनने में बहुत टाइम लगेगा तुझे। सुनील शेट्टी मर्दों की तरह बोलता है। तू बच्चों की तरह बोल रहा है। बहुत ही घटिया मिमिक्री तूने की है। अभी तुझे टाइम लगेगा। मिमिक्री करो तो अच्छे से सीख के करो।

ऐसी मिमिक्री मत करो। सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि कब से यह भाई साहब मेरी आवाज में कुछ-कुछ बोलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह मेरी आवाज है ही नहीं। आगे तो सुनील शेट्टी ने इतना तक कह डाला कि सुनील शेट्टी एक एक्शन हीरो भी है और सुनील शेट्टी के एक्शन के बारे में सब जानते हैं। कहो तो अभी एक्शन करके भी दिखा सकता हूं। और तब से ये भाई साहब अंजलि अलग-अलग डायलॉग बोल रहे हैं जो मेरी आवाज में है ही नहीं। इतना घटिया मिमिक्री मैंने कभी देखा ही नहीं है। जब सुनील शेट्टी बोलता है तो एक मर्द की तरह बोलता है। क्या बात है।

ये एक बच्चे की तरह बोल रहा था। बिल्कुल हां सर जब मिमिक्री करते हो तो अच्छी करनी चाहिए। बिल्कुल बिल्कुल खराब नकल नहीं करनी चाहिए। सॉरी सर सॉरी और मैं बिल्कुल आपकी मिमिक्री करने की कोशिश नहीं कर रहा था। कोशिश करना भी मत बेटा। अभी बहुत टाइम है। हां सुनील शेट्टी बांधने में बहुत टाइम है तुझे। थैंक यू सर। बाल बांधने से कुछ नहीं होता। हां बच्चा है। है कि नहीं? सुनील शेट्टी की एक्शन फिल्में देखी नहीं है इसने। कभी बोले तो आजमा भी आजमा भी सकता हूं।

सुनील शेट्टी का यह डायलॉग बता रहा है कि सुनील शेट्टी यह घटिया मिमिक्री देखकर कितना ज्यादा गुस्सा हुए हैं। वैसे आपको बता दें कि एक्टर्स की मिमिक्री करना इन दिनों एक बहुत ही आम बात हो गई है और सोशल मीडिया आने के बाद तो यह चीजें और ज्यादा ट्रेंड करने लगी है और यह सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं है।

कपिल शर्मा का शो तो चल ही मि्री पर रहा है। हर बार कृष्णा और टीकू कोई ना कोई एक्टर बनकर आ ही जाते हैं। और अब तो सुनील ग्रोवर के लिए भी नया किरदार करवाने के बजाय उनसे भी मि्री ही करवाई जा रही है। हालांकि सुनील ग्रोवर जो है वह मिमिक्री बहुत जबरदस्त करते हैं। लेकिन कई बार की और कृष्णा की मिमिक्री से लोग सेटिस्फाई नहीं होते

Leave a Comment