चड्ढा परिवार में गूंजने वाली है नन्हे मेहमान की किलकारी। शादी के 2 साल बाद मां बनने वाली है परणीति। 36 की उम्र में पिता बनने वाले हैं राघव। राघव या परणीति दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर? नेटवर्थ में है जमीन आसमान का फर्क। ग्लैमर वर्ल्ड के गलियारों में से एक खुशखबरी सामने आई है। बी टाउन के रोमांटिक जोड़ी राघव चड्ढा और प्रणीति चोपड़ा ने आज अपने सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज़ दिया है।
शादी के 2 साल बाद कपल के परिवार में जल्द ही नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है। परनीति और राघव की जिंदगी में नया चैप्टर जुड़ने वाला है। इस खबर के सामने आते ही फैंस और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ओर से बधाइयों का तांता लग गया। कपल ने Instagram पर अपनी नई जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की। Instagram पोस्ट में खूबसूरती से सजाया गया केक नजर आ रहा है जो गोल्ड सिल्वर प्लेट में रखा है। उसके बीच में सुनहरे रंग के नन्हे पैरों की छाप बनी है और लिखा है 1+ 1 = 3। लेकिन अब इस गुड न्यूज़ के सामने आते ही फैंस उनके और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस बात के भी चर्चे होने शुरू हो गए हैं कि आखिर दोनों की नेटवर्थ कितनी है?
यहां तक कि कुछ फैंस ने तो यह तक सवाल करना शुरू कर दिया है कि राघव या प्रणीति दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है? आपको बता दें कि गुगल तक की सर्च हिस्ट्री कपल की नेटवर्थ से भर गई है। जहां प्रणीति की कमाई आमतौर पर शोबेस और ब्रांड से होती है। जहां एक तरफ प्रणीति चोपड़ा लग्जरी लाइफ जीती हैं। वहीं पति राघव चढा काफी सिंपल लाइफ के शौकीन है। इस मुकाम पर दोनों ही अपनी कड़ी मेहनत से पहुंचे हैं।
गौर करने वाली बात तो यह है कि खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि परणीति अपने पति राघव से ज्यादा अमीर हैं। बताया जाता है कि एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 74 करोड़ है। परनीतिका मुंबई में एक सी फेसिंग अपार्टमेंट है जिसकी कीमत लगभग 22 करोड़ बताई जाती है। उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है जिसमें जैगुआर, ऑडी और रोवर जैसी गाड़ियां शामिल है।
वहीं बात करें राघव चड्ढा की तो उनकी नेटवर्थ उनके इलेक्शन एफिडेविट के अनुसार केवल 50 लाख के आसपास बताई जा रही है। उनका दिल्ली में खुद का घर है जिसकी कीमत तकरीबन खबरों के मुताबिक 35 से 36 लाख है।
राघव के नेटवर्थ में 90 ग्राम सोना स्टक्स और म्यूजिक फंड्स में लगभग 6 लाख का निवेश और एक कार शामिल है। अब इस नेटवर्थ के सामने आते ही इस बात से साफ-साफ बताया जा सकता है कि राघव और परिनीति के नेटवर्थ में जमीन आसमान का फर्क है।
